5000 रुपये सस्ता मिल रहा है 6,000mAh battery वाला ये Samsung 5G Phone, पूरे अप्रैल चलेगा ऑफर

Samsung ने अपने फैंस के लिए धांसू स्कीम पेश की है। कंपनी की ओर से Galaxy F34 5G फोन पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसका फायदा किसी भी ऑफलाइन स्टोर पर उठाया जा सकता है। इस फोन के सभी वेरिएंट अपने लॉन्च प्राइस से 5 हजार रुपये सस्ते में बिक रहे हैं। ऑफर की डिटेल सहित सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy F34 5G का प्राइस

Samsung Galaxy F34 5G लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage ₹18,999 5000 ₹13,999
8GB RAM + 128GB Storage ₹20,999 5000 ₹15,999

गैलेक्सी एफ34 5जी फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। इसके 6जीबी रैम मॉडल को 18,999 रुपये तथा 8जीबी रैम वेरिएंट को 20,999 रुपये में लाया गया था। लेकिन अब कंपनी द्वारा चलाई जा रही स्कीम के तहत ये दोनों मॉडल 5,000 रुपये डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं। यह ऑफर 20 दिनों के लिए पेश किया गया है जो कल 10 अप्रैल से शुरू हो चुका है तथा 30 अप्रैल, 2024 तक चलेगा। नजदीकी मोबाइल शॉप व रिटेल स्टोर्स पर Samsung Galaxy F34 5G फोन छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F34 Price
Rs. 13,740
Go To Store
See All Prices

Samsung Galaxy F34 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: Galaxy F34 5G में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस एस अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।

प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित वनयूआई 5.1 पर काम करता है वहीं प्रोसेसिंग के लिए गैलेक्सी एफ34 5जी फोन में सैमसंग का ही 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना एक्सीनोस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि इस फोन में रैम प्लस फीचर भी मिलता है।

कैमरा: यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस लगा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक अन्य 2 मेगापिक्सल लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 13MP लेंस है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस Samsung Galaxy F34 5G फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

अन्य: यह सैमसंग फोन 11 5G Bands सपोर्ट करता है। डिवाइस में डुअल सिम 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई, जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं। कंपनी इस फोन के साथ 4 साल की एंड्राइड ओएस अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी दे रही है।

See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors