5,000 रुपये सस्ता मिल रहा है iQOO Neo 6 5G फोन, जानें कब, कहां और कैसे मिलेगा फायदा

Join Us icon
Highlights

  • iQOO Neo 6 5G फोन पर 5 हजार की छूट मिल रही है।
  • यह डिस्काउंट ऑफर 8 अप्रैल तक ही चलेगा।
  • यह फोन 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

iQOO Neo 6 5G फोन पिछले साल इंडिया में लॉन्च हुआ था जिसने 29,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर मार्केट में एंट्री ली थी। कंपनी ने अब इस मोबाइल फोन पर बेहद धांसू स्कीम पेश की है जिसके तहत​ नियो 6 5जी फोन 5,000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। यह छूट फोन के सभी मैमोरी वेरिएंट्स पर लागू किया गया है जिसका फायदा 8 अप्रैल तक उठाया जा सकता है। आगे इस ​डिस्काउंट ऑफर की डिटेल पढ़ सकते हैं।

आई नियो 6 5जी डिस्काउंट ऑफर

पुरानी कीमत :

8GB RAM + 128GB Storage = 29,999
12GB RAM + 256GB Storage = 33,999

ऑफर प्राइस :

8GB RAM + 128GB Storage = 24,999
12GB RAM + 256GB Storage = 28,999

iQOO Neo 6 5G भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में उतारा गया था। इसके बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। ये दोनों वेरिएंट क्रमश: 29,999 रुपये और 33,999 रुपये में लॉन्च हुए थे जिनपर अब 5,000 रुपये का डिस्काउंट ​दिया जा रहा है।

5000 rupee discount on iQOO Neo 6 5G phone know where to buy

इस डिस्काउंट के बाद 8जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस गिरकर 24,999 रुपये हो गया है तथा बड़े 12जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये आ गई है। कंपनी की ओर से यह स्कीम लिमिटेड समय के लिए लाई गई है जो 8 अप्रैल तक ही चलेगी। मोबाइल यूजर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट आईकू इंडिया और शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से iQOO Neo 6 5G को डिस्काउंट के तहत खरीद सकते हैं। यह फोन Dark Nova, Cyber Rage और Maverick Orange hues कलर में उपलब्ध है।

आईकू नियो 6 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.62″ FHD+ AMOLED 120Hz
  • Qualcomm Snapdragon 870
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 80W 4,700mAh Battery
  • 64MP Triple Rear Camera
  • iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन ई4 एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह पंच-होल स्टाईल स्क्रीन है जो 1300निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर 10+ और 1300निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स से लैस है।

    iQOO Neo 5G

    यह आइकू फोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,700एमएएच बैटरी दी गई है जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

    iQoo Neo 6 5G

    फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    ये फोन बन सकते हैं आईकू नियो 6 के सामने बेस्ट ऑप्शन

    iQOO Neo 6 5G फोन की कीमत ऑफर के तहत 24,999 रुपये हो गई है। इसी बजट सेग्मेंट में realme GT Neo 3T 5G और POCO F4 5G फोन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। रियलमी जीटी नियो 3टी की कीमत जहां 24,900 रुपये के करीब है वहीं पोको एफ4 25,999 रुपये में बिक रहा है। बता दें कि ये तीनों मोबाइल फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट पर काम करते हैं। आप पोको फोन की डिटेल (यहां क्लिक कर) तथा रियलमी मोबाइल की जानकारी (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं।

    iQOO Neo 6 5G Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here