5 हजार रुपये सस्ते मिल रहे हैं Samsung Smartphones, कंपनी ने गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ मोबाइल्स के दाम किए कम!

Join Us icon
Samsung scheme discount offer samsung galaxy m52 5g phone and galaxy m32 4g mobile
Samsung Galaxy M52 5G

सैमसंग कंपनी भारतीय बाजार में जितनी पुरानी है उतनी ही भरोसेमंद भी है। अनेंको ऐसे मोबाइल यूजर्स हैं जो नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए किसी चीनी ब्रांड की तुलना में सैमसंग पर अधिक भरोसा करते हैं। अपने ऐसे ही फैंस को तोहफा देते हुए सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ के दो स्मार्टफोंस पर डिस्कांउट ऑफर पेश किया है। Samsung Galaxy M32 और Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को छूट के साथ बेचा जा रहा है तथा ये Samsung Smartphone 5 हजार रुपये तक सस्ते खरीदे जा सकते हैं।

Samsung Galaxy M52 5G Offer

सैमसंग इंडिया ने अपने मिडबजट 5जी मोबाइल फोन गैलेक्सी एम52 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट जारी किया है। सैमसंग ऑफर के तहत Samsung Galaxy M52 5G को 5,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह ​छूट फोन के सभी वेरिएंट्स पर लागू होगी जिनमें 6GB RAM + 128 GB Storage तथा 8GB RAM + 128 GB Storage शामिल होंगे। स्कीम के तहत ये दोनों वेरिएंट्स अपने ऑरिजनल प्राइस से 5 हजार रुपये कम में मिलेंगे।

5000 discount on samsung galaxy m52 5g phone and galaxy m32 4g mobile

Samsung Galaxy M52 5G 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी 28,999 रुपये की कीमत वाला गैलेक्सी ए52 5जी 8 जीबी रैम वेरिएंट 23,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। गौरतलब है कि यह Samsung Offer कंपनी की ओर से 5 दिन के लिए लागू किया गया है जो 24 नवंबर तक ही चलेगा।

5000 discount on samsung galaxy m52 5g phone and galaxy m32 4g mobile

Samsung Galaxy M32 Offer

सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी 2,500 रुपये की छूट दे रही है। इस मोबाइल फोन का 4GB RAM + 64 GB Storage वेरिएंट 10,999 रुपये की जगह 8,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है तथा 12,999 रुपये की कीमत वाले 6GB RAM + 128 GB Storage वेरिएंट को ऑफर के तहत 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह सैमसंग स्कीम भी 24 नवंबर तक ही चलेगी।

Samsung Galaxy M52 5G Specification

सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह पंच-होल डिजाईन पर बनी है तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। Samsung Galaxy M52 5G फोन एंडरॉयड 11 ओएस आधारित वनयूआई पर काम करता है जिसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया गया है। आपको बात दें कि यह स्मार्टफोन 4GB एडिशनल वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy M52 5G Phone sale with rs 5000 Discount offer india

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मौजूद है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy M52 5G फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here