कैमरा ढाएगा कहर, 50MP Selfie और 50+50+50MP Back Camera के साथ Vivo V30 Pro हुआ ग्लोबली लॉन्च

Join Us icon
VIVO V30 Pro

Vivo V30 Pro 7 मार्च को इंडिया में लॉन्च होने वाला है। कंपनी जोर-शोर से इस मोबाइल को टीज़ कर रही है जो बेहद ही धाकड़ कैमरा के साथ मार्केट में आएगा। भारतीय बाजार में आने से पहले ही यह डिवाइस इंडोनेशिया में लॉन्च हो गया है जहां इसकी फुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा गया है। वीवो वी30 प्रो 5जी फोन की सारी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo V30 Pro प्राइस

वीवो वी30 प्रो 5जी फोन को इंडोनेशिया में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इसमें 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज मिलती है। इंडोनेशिया में इस फोन की कीमत Rp. 8,999,000 है जो भारतीय करंसी अनुसार 47,000 रुपये के करीब है। गौरतलब है कि Vivo V30 Pro इंडिया में 7 मार्च को लॉन्च होगा। भारत में भी फोन का रेट 45 हजार रुपये के आस-पास हो सकता है।

Vivo V30 Pro फोटो

Vivo V30 Pro कैमरा

फ्रंट कैमरा

  • 50MP Selfie Sensor
  • AF Group Photo
  • f/2.0, 92° FOV, 5P
  • वीवो वी30 प्रो का सेल्फी कैमरा इस फोन की बड़ी यूएसपी है। कंपनी ने अपने नए मोबाइल को 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा है। यह ऑटो फोकस ग्रुप फोटो फीचर से लैस है। फोन का सेल्फी कैमरा 5पी लेंस है जो 92° फिल्ड ऑफ व्यू तथा एफ/2.0 अपर्चर सपोर्ट करता है।

    बैक कैमरा

  • 50MP VCS True Color Main Camera (OIS, f/1.88, 84° FOV, 6P)
  • 50MP Professional Portrait Camera (AF, f/1.85, 47.6° FOV, 6P)
  • 50MP AF Ultra Wide-Angle Camera (f/2.0, 119° FOV, 5P)
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस मौजूद है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/1.85 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट सेंसर दिया गया है जो पर काम करता है।

    Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 120Hz AMOLED Screen
  • MediaTek Dimensity 8200
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 12GB RAM Extended RAM
  • Android 14 + Funtouch OS 14
  • 80W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery
  • परफॉर्मेंस : वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

    मैमोरी : ग्लोबल मार्केट में यह फोन 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 12जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। वचुर्अल रैम और फिजिकल रैम मिलकर Vivo V30 Pro को 24जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोन में 512जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन LPDDR5X RAM + UFS 2.2 Storage पर चलता है।

    स्क्रीन : वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन स्क्रीन 2800निट्स ब्राइटनेस और 452पीपीआई सपोर्ट करती है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo V30 Pro 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वीवो 5जी फोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here