50MP Camera के साथ आएगा सस्ते वाला Moto G14! लॉन्च से पहले ही सामने आई फोटो और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

मोटोरोला ने मार्च महीने में सस्ता स्मार्टफोन Moto G13 इंडिया में लॉन्च किया था जिसका प्राइस सिर्फ 9,999 रुपये था। वहीं अब कंपनी इसके अपग्रेडेड वर्ज़न Moto G14 पर भी काम शुरू कर चुकी है जो बीते दिनों में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर शिरकत कर चुका है। एक नए लीक में मोटो जी14 की रेंडर ईमेज भी सामने आ गई है जिसमें फोन के लुक व डिजाइन की जानकारी मिली है।

Moto G14 का डिजाइन (लीक)

फ्रंट पैनल : सामने आई फोटोज़ से पता चला है कि यह मोटोरोला फोन पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। सेल्फी कैमरे से लैस यह होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है जो बॉडी ऐज से थोड़ा प्लेस्ड है। फोन में फ्लेट स्क्रीन नज़र आ रही है जो तीन ओर से बेजल लेस है तथा नीचे चिन पार्ट दिया गया है।

साईड फ्रेम : Moto G14 कर्व्ड ऐज बॉडी पर बना दिखाया गया है। लीक हुई फोटोज़ के अनुसार इसके राईड साईड पर वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन बटन दिया जाएगा जिसके ठीक नीचे पावर बटन भी मौजूद रहेगा। इसके अपर फ्रेम पर 3.5एमएम जैक दिया गया है तथा एक ओर डॉल्बी एटमॉस लिखा गया है। इसी तरह लोवर फ्रेम पर यूएसबी पोर्ट दिया गया है जिसके साथ स्पीकर भी देखने को मिल सकता है।

बैक पैनल : मोटोरोला का​ ​रियर पैनल भी सपाट है जहां उपरी दाईं ओर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो कैमरा सेंसर वर्टिकली प्लेस्ड है जिनके साईड में एलईडी फ्लैश और लेंस डिटेल दी गई है। पैनल के ठीक बीच में Motorola की ब्रांडिंग लगी है। लीक फोटोज़ में फोन को beige, blue, grey और gold कलर में दिखाया गया है।

Moto G14 की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 128GB Storage
  • 50MP Rear Camera
  • 5,000mAh battery
  • 20W fast charging

फोन से जुड़े लीक में बताया गया है कि यह मोबाइल फोन 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा।
प्रोसेसिंग के लिए मोटो जी14 में आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है।
वहीं लीक में बताया गया है कि यह मोाबइल फोन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
पावर बैकअप के लिए Moto G14 में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।
इसके साथ ही बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन में 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है।

Moto G14 की लॉन्च डेट (लीक)

Motorola ने अभी तक अपने आगामी मोबाइल फोन मोटो जी14 के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन सामने आई लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन अगले महीने यानी अगस्त में टेक मार्केट में एंट्री ले सकता है। ग्लोबल लॉन्च के साथ ही Moto G14 भारतीय बाजार में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here