20GB RAM की ताकत के साथ Vivo X90 Pro हुआ लॉन्च! सीधे OnePlus और Samsung को देगा टक्कर

Join Us icon
Upcoming Flagship Phone in 2023

Vivo X90 Series के तहत तीन पावरफुल वीवो मोबाइल फोन Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ लॉन्च हो गए हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आए हैं। वीवो एक्स90 की डिटेल यहां क्लिक कर के तथा वीवो एक्स 90 प्रो प्लस डिटेल्स यहां क्लिक कर के पढ़ सकते हैं। आगे Vivo X90 Pro Price और Specifications की जानकारी दी गई है जो फ्लैगशिप सेग्मेंट में OnePlus और Samsung को टक्कर देने की क्षमता रखती है।

Vivo X90 5G Specifications

  • 6.78-inch 120Hz डिस्प्ले
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • Android 13
  • MediaTek Dimensity 9200
  • 50MP+50MP+12MP रियर कैमरा
  • 32MP सेल्फी कैमरा
  • 120W fast + 50W wireless चार्जिंग

वीवो एक्स 90 प्रो स्मार्टफोन स्क्रीन के मामले में वीवो एक्स90 5जी फोन जैसा है। इस वीवो मोबाइल में भी 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है तथा 1200निट्स ब्राइटनेस, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 115% कलर गामुट जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। यह फोन आईपी69 रेटिड है।

50 mp camera 12 gb ram smartphone vivo x90 pro launched with Dimensity 9200 check specifications and price

Vivo X90 Pro एंड्रॉयड 13 आधारित ओरिजनओएस 3 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस वीवो मोबाइल में 3.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन इमोर्टलिस-जी715 जीपीयू सपोर्ट करते हैं। वीवो एक्स 90 प्रो LPDDR5 RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है। यह वीवो फोन 8जीबी फ्यूजन रैम के साथ आता है जो इसे 12+8 यानी 20जीबी रैम की पावर प्रदान करती है।

50 mp camera 12 gb ram smartphone vivo x90 pro launched with Dimensity 9200 check specifications and price

वीवो एक्स90 प्रो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में एफ/1.75 अपर्चर वाले 50MP IMX989 प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/1.6 अपर्चर वाला 50MP IMX758 पोर्टरेट लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo X90 Pro एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

50 mp camera 12 gb ram smartphone vivo x90 pro launched with Dimensity 9200 check specifications and price

Vivo X90 Pro को कंपनी की ओर से तगड़ी बैटरी से लैस किया गया है। यह स्मार्टफोन 4,870एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इस फोन को यूएसबी टाईप-सी 3.2 जेन1 से चार्ज किया जा सकता है। वहीं साथ ही यह वीवो मोबाइल फोन 50वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Vivo X90 5G Price

वीवो एक्स90 प्रो ने तीन वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM + 256GB Storage दी गई है जिसकी कीमत RMB 4999 यानी भारतीय करंसी अनुसार 57,000 रुपये के करीब है। इसी तरह Vivo X90 Pro 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट RMB 5499 यानी तकरीबन 63,000 रुपये में लॉन्च हुआ है तथा सबसे बड़े 12GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट ने आरएमबी 5,999 यानी तकरीबन 68,700 रुपये की कीमत पर मार्केट में एंट्री ली है।

vivo X90 Pro Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here