16GB RAM की पावर वाला OPPO A78 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें कैसी है स्पेसिफिकेशन्स और कितना है दाम

Join Us icon
50 megapixel camera phone OPPO A78 5G launched in india know price specifications sale offer details
Highlights

  • MediaTek Dimensity 700 चिपसेट वाला ओपो ए78 5जी फोन भारत में लॉन्च हो गया है।
  • OPPO A78 5G India Price 18,999 रुपये है।
  • यह ओपो मोबाइल 8GB RAM expansion तकनीक के साथ 16GB RAM की परफॉर्मेंस देता है।
  • ओपो ए78 5जी फोन में 6 5G bands सपोर्ट मौजूद है।

ओपो ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन भी पेश कर दिया है। ‘ए’ सीरीज़ का OPPO A78 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। अटरेक्टिव लुक वाला यह ओपो मोबाइल MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ बाजार में आया है जो 50MP Dual Rear Camera, 33W SUPERVOOC और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है।

50 megapixel camera phone OPPO A78 5G launched in india know price specifications sale offer details

OPPO A78 5G Price

OPPO A78 5G इंडिया में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है। यह ओपो मोबाइल 8GB RAM + 128GB storage सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 18 जनवरी से देश में शुरू जाएगी तथा ओपो ए78 5जी फोन को Glowing Blue और Glowing Black कलर में खरीदा जा सकेगा। ICICI, SBI, BOB, IDFC, ONECARD और AU FINANCE banks बैंक यूजर फोन परचेज पर 10 प्रतिशत कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: सिर्फ 13,499 रुपये में लॉन्च हुआ 12 5G Bands, 50MP Camera और 11GB RAM की ताकत वाला सस्ता 5जी फोन

OPPO A78 5G Specifications

  • 6.56″ HD+ 90Hz डिस्प्ले
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • Dimensity 700 प्रोसेसर
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • 33W 5,000mAh Battery
  • ओपो ए78 5जी फोन 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन स्क्रीन 600निट्स ब्राइटनेस, 96% कलर गामुट और एआई आई कम्फर्ट फीचर से लैस है। इस ओपो मोबाइल का डायमेंशन 163.8×75.1×7.99एमएम और वजन 188ग्राम है।

    50 megapixel camera phone OPPO A78 5G launched in india know price specifications sale offer details

    OPPO A78 5G एंड्रॉयड 13 पर पेश हुआ है जो कलर ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाला और 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह ओपो मोबाइल 8GB RAM expansion तकनीक से लैस है जो इसे 16जीबी रैम की पावर देता है।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra Price Leak: लॉन्च से पहले ही सामने आ गई कीमत

    फोटोग्राफी के लिए ओपो ए78 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ओपो मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    50 megapixel camera phone OPPO A78 5G launched in india know price specifications sale offer details

    OPPO A78 5G डुअल सिम है जिसमें 5जी और 4जी दोनों का चलाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here