5G SIM खरीदने वाले और 4G SIM को अपग्रेड करने वालों के लिए चेतावनी, मुसीबत से बचने के लिए अभी पढ़ें

Join Us icon

5G Services का इस्तेमाल मोबाइल यूजर्स द्वारा खूब किया जा रहा है। Reliance Jio और Airtel 5G Network देश के हर ईलाकों तक अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं। इंडिया में 5जी विस्तार के बीच ऐसे लोग जो नई 5जी सिम खरीद रहे हैं उनके लिए TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक अलर्ट अधिसूचना जारी की है। अगर आप भी अपने मोबाइल में 5जी सर्विस एक्टिवेट करने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए।

5जी सर्विस को लेकर ट्राई का अलर्ट

ट्राई ने देश में 5जी सर्विस से जुड़ा अलर्ट जारी किया है जिसमें मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद अहम जानकारी दी गई है। इस अलर्ट के तहत टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया खासतौर पर उन लोगों को संबोधित किया है जो या तो अपनी 4G SIM को अपग्रेड करवा रहे हैं या फिर नया 5G Sim Card खरीद रहे हैं। TRAI की ओर से स्मार्टफोन में 5जी सर्विस चलाने वाले उपभोक्ताओं को OTP से जुड़े अहम प्वाइंट्स बताए गए हैं जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

5G SIM यूजर्स इस प्वाइंट्स का रखें ध्यान

  1. ट्राई की ओर से बड़ा अलर्ट सभी मोबाइल यूजर्स को भेजा रहा है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि मोबाइल में 5जी सर्विस एक्टिवेट करने के लिए टेलीकाम कंपनी किसी भी तरह का ओटीपी नहीं मांगती है।
  2. ट्राई ने कहा है कि अगर फोन में 5जी सर्विस एक्टिवेट करवाने (5G Services Activate in Mobile Phone) के लिए ओटीपी मांगा गया है तो उसे शेयर न करें
  3. मोबाइल यूजर्स को चेतावनी देते हुए समझाया गया है कि 5जी सर्विस एक्टिवेट करने के लिए किसी भी ऑपरेटर या सिम ​विक्रेता को अपनी निजी जानकारी न दें
  4. TRAI की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि मोबाइल में 5जी सर्विस एक्टिवेट करने के लिए किसी भी तरह को कोई लिंक शेयर नहीं किया जाता है। यानी सिम अपग्रेड के लिए किसी लिंक को जरूरत नहीं पड़ती है।
  5. उपभोक्ताओं को अलर्ट करते हुए कहा गया कि 5G Service को अपग्रेड कराने के नाम पर अगर आपको कोई लिंक प्राप्त हुआ है तो उसे कतई ओपन न करें। वह स्कैम हो सकता है तथा आपकी निजी जानकारियां गलत व्यक्ति तक पहुंच सकती हैं।
  6. ट्राई ने चेतावनी दी है कि मोबाइल में 5जी सर्विस एक्टिवेट के लिए यदि किसी तरह का ऑफर मैसेज आ रहा तो उससे भी सावधान रहें। यह फ्रॉड हो सकता है तथा आप ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here