Jio 5G की 5 बड़ी बातें, जानें क्यों होगा यह देश के लिए खास

Jio 5G अनाउंस हो चुका है। मुकेश अंबानी ने घोषणा कर दी है कि कंपनी दिवाली पर अपनी 5G Service शुरू कर देगी। यह पहली बार होगा जब इंडिया में लोगों को 5G Network तथा सुपर फास्ट 5G Internet प्राप्त होगा। 5G in India की शुरूआत Reliance Jio से होने जा रही है तथा रिलायंस जियो द्वारा दिया जाने वाला Jio True 5G कई मायनों में खास होने वाला है। यह यकिनन भारत के इतिहास एक महत्वपूर्ण क्षण होगा जब देश में 5जी सर्विस चालू होगी। आगे हमनें Jio 5G से जुड़ें 5 ऐसे पहलुओं का जिक्र किया है जो इसकी खासियतों को दर्शाते हैं।

Jio True 5G के 5 प्वाइंट्स

कब लॉन्च होगा Jio 5G Network
कितना फास्ट होगा Jio 5G Internet
कितने सस्ते होंगे Jio 5G Plans
कैसी होगी Jio 5G Coverage
किस टेक्नोलॉजी पर काम करेगा Jio 5G

कब लॉन्च होगा Jio 5G

जियो 5जी की घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने साफ कर दिया है कि इस दिवाली पर देश में Jio 5G Network चालू हो जाएगा। जियो 5जी सर्विस सबसे पहले इंडिया के प्रमुख शहर व महानगरों को प्राप्त होगी जिनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल रहेंगे। इसके बाद 18 महीनों के अंदर-अंदर Jio 5G पूरे भारत को कवर कर लेगा तथा दिसंबर 2023 तक पूरे इंडिया में जियो 5जी नेटवर्क का जाल बिछ जाएगा। जियो का 5जी नेटवर्क देश के हर जिले, तहसील व गांव तक पहुंचेगा तथा पूरी दुनिया में सबसे बड़ा होगा।

Jio 5G Internet Speed

जियो 5जी को मुकेश अंबानी ने Jio True 5G का नाम दिया है। 5जी लॉन्च अनाउंसमेंट के दौरान कंपनी ने बताया है कि वह जियो 5जी ट्रॉयल्स को सफलता के साथ पूरा कर चुके हैं तथा जियो 5जी नेटवर्क पर उन्हें 1 Gbps से अधिक स्पीड प्राप्त हुई है। जियो की मानें तो उनके 5जी नेटवर्क पर हाई क्वॉलिटी ऑनलाईन वीडियो स्ट्रीमिंग मिलेगी तथा मोबाइल यूजर्स को 4G से भी बेहतर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। Jio 5G Internet में अल्ट्रा-लो लेटेंसी सर्विस दी जाएगी।

सस्ता होगा Jio 5G

इंडिया में 5जी आने से पहले ही कयास लगाए जा रहे हैं कि टेलीकॉम कंपनियां अपनी 5जी सर्विस के लिए मोटी रकम वसूलेगी। इंटरनेट पर बहस छिड़ी थी कि 5जी प्रीमियम सर्विस होगी जिसमें 5G Recharge Plans महंगे होंगे तथा 5G Data Price भी बेहद ज्यादा होगा। लेकिन मुकेश अंबानी ने जियो 5जी लॉन्च करते वक्त दावा किया है कि उनकी कंपनी का 5जी नेटवर्क महंगा नहीं होगा तथा कंपनी अपने 5G Plans को उतनी ही कीमत पर पेश करेगी जिसका यूज़ हर आम आदमी कर सके।

Jio 5G Coverage

रिलायंस जियो अपनी 5जी सर्विस को SA यानी स्टैंड अलोन टेक्नोलॉजी पर पेश करेगी। SA 5G के चलते जियो का 5जी नेटवर्क उत्तम क्वॉलिटी में बेहतर कवरेज प्रदान करेगा। गौरतलब है कि डुअल मोड 5जी यानी SA/NSA 5G की तुलना में सिर्फ SA 5G यूज़ करने पर नेटवर्क कैपेसिटी कई प्रतिशत तक बढ़ जाती है। वहीं दूसरी ओर जियो द्वारा Mid Band 5G Spectrum का इस्तेमाल करने पर ये दोनों मिलकर नेटवर्क व कवरेज का जबरदस्त बूस्ट देंगे।

Made in India होगा Jio 5G

रिलायंस जियो द्वारा लाई जा रही 5जी सर्विस तथा 5जी टेक्नोलॉजी पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगी। देश के हर कोने तक बेहतरीन कवरेज व इंटरनेट पहुंचाने के लिए Reliance Jio ने Meta (Facebook), Google, Microsoft, Intel, Ericsson, Nokia, Samsung, Cisco और Qualcomm जैसी दिग्गज़ कंपनियों से हाथ मिलाया है जो अपनी सेवा प्रदान करेगी।