नया SIM Card खरीदने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो छोटी सी लापरवाही करवा देगी बड़ा कांड!

Join Us icon
5 points to follow when buying new sim card

रोटी, कपड़ा, मकान और मोबाइल…! जी हां, आज के वक्त की यही हकीकत है। अगर मूलभूत आवश्यकताओं की बात आती है तो मोबाइल भी एक ऐसी जरूरत बन चुका है जिसके बिना गुजारा बेहद मुश्किल लगता है। अब मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना है तो उसमें सिम कार्ड भी लगेगा ही। इस बात का जिक्र अक्सर होता रहता है कि नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले किन बातों को ध्यान रखा जाना चाहिए। लेकिन आज हम अपने पाठकों को बेहद जरूरी बात बताने और समझाने जा रहे हैं कि जब SIM Card खरीदना हो, तब किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

SIM Card मुख्य तौर पर दो कारणों से खरीदे जाते हैं। एक तब जब आपको कोई नया मोबाइल नंबर लेना हो। दूसरा तब जब आपको अपना मोबाइल नंबर तो वही रखना हो लेकिन मोबाइल ऑपरेटर बदलना हो यानी नंबर PORT करवाना हो। हालांकि सिम कार्ड टूट जाने, खराब हो जाने और खो जाने की स्थिति में भी उपभोक्ताओं को नई सिम खरीदना पड़ता है और इस स्थिति में उनका मोबाइन नंबर और ऑपरेटर समान ही रहते हैं। अगर आप भी Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea या BSNL किसी भी टेलीकॉम कंपनी से जुड़ने का विचार कर रहे हैं और इसके लिए नया सिम कार्ड खरीदने वाले हैं तो आगे बताए गए प्वाइंट्स आपको जरूर पढ़ने चाहिए।

5 points to follow when buying new sim card

Sim खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

1. Authorized Store से ही खरीदें

Jio, Airtel, Vi और BSNL ये सभी कंपनियां चाहती हैं कि इनके नेटवर्क से अधिक से अधिक लोग जुड़ें और इसके लिए ये कंपनियां ज्यादा से ज्यादा स्टोर खोलती हैं। अगर आप कोई नया सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह सिम किसी ऑथराइज़्ड से ही लें। ऐसे स्टोर्स पर टेलीकॉम कंपनियों के स्थाई कर्मचारी काम करते हैं और वहां किसी भी तरह का फ्रॉड होने के चांस बेहद कम होते हैं। यह भी पढ़ें : फ्री में बदलें अपना मोबाइल ऑपरेटर, घर बैठे होगा नंबर पोर्ट, यह है MNP का सबसे फास्ट तरीका

2. Pre-Activated ना हो सिम

जिस भी स्टोर या दुकान पर सिम लेने जाएं वहां इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको बिल्कुल नई और पैकेट में बंद सिम ही दी जा रही है। इस बात पर जरूर गौर करें कि वह पैकेट पहले से खुला तो नहीं हुआ है। सिम कार्ड पर लिखे नंबर को उस सील्ड पैक पैकेट से भी मैच कर लें। अगर पैकेट पहले से खुला है तो चांसेस बढ़ सकते है कि शायद व सिम पहले से ही Pre-Activated हो। अगर सिम पहले से ही एक्टिव होगी तो आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं।

5 points to follow when buying new sim card

3. Tele Verification जरूर करें

नया सिम कार्ड लेने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी है उसका Tele Verification करवाना। कोई भी आपको डाक्यूमेंट के बिनाह पर ही एक्टिव होती है और इसके लिए टेली वेरिफिकेशन के जरिये अपने डॉक्यूमेंट्स और अपनी पहचान का मेल करवाना आवश्यक है। टेली वेरिफिकेशन करने पर यह बात भी साफ हो जाएगी कि वह सिम पहले से एक्टिव भी नहीं है और आपकी आईडी पर ही इश्यू की गई है। याद रखें! अगर कोई दुकानदार कैसा भी कारण बताते हुए कहे कि टेली वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, जो समझ जाए कि कुछ गड़बड़ जरूर है। यह भी पढ़ें : ऐसे चेक करें अपने एरिया में लगे Mobile Tower की रेडिएशन, फोन पर ही जान जाएंगे कितना खतरनाक या कितना सेफ!

4. डॉक्यूमेंट्स पर लिखें डिटेल्स

हो सकता है कोई आपको सनकी कहे लेकिन समझदारी इसी में है कि, जब सिम खरीदने के लिए आप अपने डॉक्यूमेंट जमा करवाए तब उनपर अपना नाम, तारीख और इश्यू हुए सिमकार्ड से जुड़ी कोई डिटेल लिख दें। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि फ्रॉड करने वाले लोग आपके डॉक्यूमेंट्स पर दूसरी सिम भी इश्यू कर सकते हैं। आपकी आईडी पर अन्य सिम भी चलती रहेगी और आपको इसकी भनक भी नहीं लगेगी। ऐसा करना बहुत बड़ी मुसीबत का बुलावा बना सकता है, लिहाजा बेहतर है कि अपने डॉक्यूमेंट्स का उतना ही एक्सेस किसी को दें जितना आप चाहते हैं।

5 points to follow when buying new sim card

5. थंब इंप्रेशन में झोल

फ्रॉड करने वाले लोग आम जनता को ठगने के नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं। इन्हीं तरीकों में थंब इंप्रेशन भी शामिल हो चुका है। जब आप नई सिम खरीदने जाए और दुकानदार आपकी उंगुली या अंगूठे का निशान मांगे तो इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि वह इंप्रेशन सिर्फ एक बार ही दिया जाए। एक आईडी के लिए एक थंब इंप्रेशन ही काफी होता है। अगर अगर बार बार थंब इंप्रेशन मांगा जा रहा है तो या तो साफ मना कर दें, या फिर दुकानदार को अपनी मशीन रि-स्टार्ट करने के लिए बोले। ऐसा न हो कि आपके अंगूठे के निशान पर किसी और को सिम दी जा रही हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here