28 अगस्त को है जियो का बड़ा ईवेंट, Jio Phone 5G सहित हो सकती हैं ये 5 बड़ी घोषणाएं

जियो यूजर्स के लिए आने वाली 28 अगस्त बेहद अहम साबित होने वाली है। इस दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित की जा रही है जिसके मंच से कई बड़ी अनाउंसमेंट्स की जाएगी। मुकेश अंबानी तथा उनकी टीम 28 अगस्त को Jio Phone 5G सहित नए जियो रिचार्ज प्लान और कई जियो डिवाईस पेश कर सकती है। Jio AGM 2023 में क्या-क्या अहम घोषणाएं होने की उम्मीद है उनकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Jio AGM में हो सकती है ये बड़ी घोषणाएं

Jio Phone 5G

कंपनी ने पिछले साल ही बता दिया था वह अपने पहले 5जी स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसके लॉन्च को लेकर हालांकि अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है कि 28 अगस्त को जियो फोन 5जी इंडिया में लॉन्च हो सकता है। गौरतलब है कि अभी तक इस फोन के नाम को लेकर भी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह भारतीय बाजार का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन होगा जो Jio Phone 5G या Jio 5G Phone नाम के साथ आएगा।

Jio 5G Plan

रिलायंस जिओ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और भारत में सबसे ज्यादा 5जी यूजर भी इसी कंपनी के पास है। बीते महीनों में कंपनी ने बड़ी तेजी से देश के शहर व गांवों तक अपनी 5जी सर्विसेज पहुंचाई है। RIL AGM 2023 के मंच से कंपनी अपने नए 5जी रिचार्ज प्लान भी पेश कर सकती है। जियो की ओर से छोटे रिचार्ज पैक से लेकर 30 दिन की वैलिडिटी व सालाना वैधता वाले 5जी प्लान्स पेश किए जा सकते हैं।

Jio Air Fiber

28 अगस्त को रिलायंस जियो अपना एयर फाइबर 5जी हॉटस्पॉट भी लॉन्च कर सकती है। यह एक अल्ट्रा-हाई-स्पीड 5जी हॉटस्पॉट डिवाइस है वायरलेस फ़ाइबर जैसी 5G स्पीड प्रदान करेगा। इसके जरिये ब्रांडबैंड सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह की तार या वायर इत्यादि घर तक लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे सीधे पावर प्लग में लगाकर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। चर्चा है कि इसमें जिओ ई-सिम भी लगाई जा सकेगी।

Jio Smart TV

पुख्ता तो नहीं है लेकिन सुनने में आ रहा है कि कंपनी अपने नए स्मार्ट टेलीविज़न पर भी काम कर रही है और आने वाले दिनों में इस पर से पर्दा उठाया जा सकता है। यह Jio Smart TV बेशक बनाया किसी और मैन्युफैक्चरर द्वारा जाएगा, लेकिन इसमें Jio Cinema और Jio TV जैसे जियो ऐप्स सहित अन्य OTT Apps भी इनबिल्ट रखी जा सकती है। इसे जियो ​इकोसिस्टम के साथ जोड़कर टीवी पर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ग्रुप वीडियो कॉलिंग तथा अन्य मोबाइल सर्विसेज की भी सुविधा मिल सकती है।

Jio Fin Services

रिलायंस इंडस्ट्री से अलग होकर जियो फाइनेंसियल सर्विसेज कल यानी 21 अगस्त को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गई है। फिलहाल कंपनी ने इसे दस दिनों के लिए ट्रेड-टू-ट्रेड सेग्मेंट में रखा है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 28 अगस्त को AGM के मंच से कंपनी अपनी नई योजना पर भी खुलकर बात कर सकती है। यह पूरी तरह से वित्तिय सर्विस होगी लेकिन देश में बढ़ती 5जी सेवा को देखते हुए उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी डिजीटल इंडिया की राह में कोई घोषणा कर सकती है।