सबसे सस्ते 2G Phone, कॉलिंग के साथ मिलेगा 7 दिन का बैटरी बैकअप

Join Us icon

5जी सर्विस इंडिया में शुरू होने वाली है और इस साल के अंत तक या फिर 2023 की शुरूआत तक पूरे भारत में 5G Network चालू हो सकता है। 5जी जहां टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के मामले मे बेहद एडवांस साबित होने वाला है वहीं दूसरी ओर अभी भी भारत की बड़ी आबादी है जो 2G Mobile Phone चलाना पसंद करती है। ये Keypad Mobile Basic Phone लोगों को यूज़ मे आसान लगते हैं। ऐसे ही फीचर फोन यूजर्स के लिए आज हम मार्केट में मौजूद Best 5 2G Phones की लिस्ट लेकर आए हैं जो मजबूत बॉडी के साथ लंबा बैटरी बैकअप देते हैं।

Best 2G Phone in India

1. Nokia 105 Plus

नोकिया 105 प्लस 2जी फीचर फोन को 1.77 इंच की क्यूक्यूवीजीए डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन टी9 कीबोर्ड पर बना है जिसमें स्क्रीन के नीचे कीपैड लगी है तथा उपरी ओर स्पीकर लगा है। Nokia 105 Plus मोबाइल फोन को 1,399 रुपये की कीमत पर Charcoal और Red में खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

5 best 2g phone in india basic mobile keypad phone

Nokia 105 Plus में टॉर्च लाइट व क्लॉसिक नोकिया गेम के साथ ही 3.5एमएम जैक, माइक्रो यूएसबी, वायरलेस एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नोकिया 105 प्लस फीचर फोन 4एमबी रैम और 4एमबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसमें 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 1,000एमएएच बैटरी दी गई है।

2. SAMSUNG Guru Music 2

सैमसंग का यह कीपैड वाला मोबाइल फोन सिर्फ 1,970 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जो शॉपिंग साइट अमेज़न और रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो यह सैमसंग मोबाइल 128 x 160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.0 इंच की डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 65के कलर आउटपुट प्रदान करती है। इस फोन Blue, Gold, Black और White कलर में खरीदा जा सकता है।

cheapest keypad phone mobile in india

SAMSUNG Guru 1200 में पावर बैकअप के लिए 800एमएएच की बैटरी दी गई है जो कई दिन का बैकअप देने में सक्षम है। यह डुअल सिम फोन 2जी पर काम करता है। इसके साथ ही सैमसंग ने अपने इस मोबाइल फोन एमपी3, वर्ल्ड क्लॉक, स्टॉप वॉच, टॉर्च लाईट जैसे फीचर्स से भी लैस किया गया है।

3. DIZO Star 300

यह कीपैड वाला मोबाइल फोन भी पिछले साल ही भारतीय बाजार में आया था जिसे महज़ 1,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस फोन में में 160 x 120 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.77 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह फीचर फोन 32एमबी रैम मैमोरी के साथ 32एमबी की ही स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा साथ ही फोन मैमोरी को कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

cheapest keypad phone mobile in india

DIZO Star 300 में फोटोग्राफी के लिए 0.3एमपी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ मिलकर काम करता है। यह मोबाइल फोन SC6531E प्रोसेसर पर काम करता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 2,550एमएएच की बैटरी दी गई है। इस कीपैड वाले फोन में दो सिम कार्ड स्लॉट और ब्लूटूथ भी दी गई है तथा इसमें 8 स्थानीय भाषाओं में काम किया जा सकता है। मार्केट में यह मोबाइल Black, Blue और Green कलर में खरीदा जा सकता है।

4. Moto A70

Motorola का यह keypad mobile पिछले साल नवंबर में ही इंडिया में आया था। इस वक्त मोटो ए70 मोबाइल फोन शॉपिंग साइट अमेजन पर 1,849 रुपये की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध है तथा इसी प्राइस रेंज में यह मोबाइल दुकानों से भी खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 240 x 320 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.4 इंच की टीएफटी डिसप्ले दी गई है जो 167पीपीआई सपोर्ट करती है। मजे की बात है कि इस फोन का वजन सिर्फ 89.5 ग्राम है।

cheapest keypad phone mobile in india

Moto A70 में 4 एमबी रैम और 4 एमबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 2000 फोन नंबर सेव किए जा सकते हैं। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है तथा दोनों 2जी पर काम करती है। मनोरंजन के लिए एमपी3 प्लेयर और एफएम मौजूद है जिनका मजा 3.5एमएम जैक के साथ भी उठाया जा सकता है। कीपैड वाला मोटो ए70 मोबाइल फोटोग्राफी के लिए 0.3 मेगापिक्सल कैमरा लेंस सपोर्ट करता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 1,750एमएएच बैटरी दी गई है।

5. Lava A1

कीपैड वाले मोबाइल फोंस में लावा का नाम भी उपर आता है। इस कंपनी का लावा ए1 मोबाइल सिर्फ 1,199 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसे White Grey और Light Blue कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 128 x 160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.8 इंच की क्यूक्यूवीजीए डिसप्ले दी गई है।

cheapest keypad phone mobile in india

यह लावा मोबाइल 800एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है तथा फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल के बैक पैनल पर वीजीए कैमरा भी दिया गया है। लंबे बैकअप के लिए इसे सुपर बैटरी मोड से लैस किया गया है। इस कीपैड फोन में वायरलेस एफएम और आटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मजे की बात है कि यह लावा फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here