इंडिया से पहले इस देश में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A14 5G, जानें कितना है इस सस्ते 5जी फोन का प्राइस

Join Us icon
4GB RAM smartphone Samsung Galaxy A14 5G launched check price and specifications
Highlights

  • Samsung Galaxy A14 5G यूएस में $199.99 डॉलर में लॉन्च हुआ है।
  • यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 16,200 रुपये के करीब है।
  • गैलेक्सी ए14 5जी फोन 18 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा।
  • यह मोबाइल RAM Plus, 50MP camera और MediaTek Dimensity 700 से लैस है।

सैमसंग कंपनी आने वाली 18 जनवरी को भारत में अपना लो बजट 5जी फोन Samsung Galaxy A14 लॉन्च करने वाली है। इंडियन मार्केट से पहले आज यह स्मार्टफोन अमेरिका में ऑफिशियल हो गया है। गैलेक्सी ए14 5जी यूएस में $199.99 डॉलर में लॉन्च हुआ है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 16,200 रुपये करीब है। आगे इस सैमसंग स्मार्टफोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स से लेकर इंडिया लॉन्च की सभी डिटेल्स शेयर की गई है।

Samsung Galaxy A14 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन अमेरिकन मार्केट में एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल फोन 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 199.99 यूएस डॉलर है जो 16,200 रुपये के करीब है। उम्मीद है कि भारतीय बाजार में भी यह स्मार्टफोन मिड बजट में ही लॉन्च किया जाएगा तथा Galaxy A14 5G इंडिया प्राइस 15 हजार रुपये के करीब हो सकता है।

50mp camera phone Samsung Galaxy A14 5G launched check Price and specifications details

Samsung Galaxy A14 5G Specifications

  • 6.6″ FHD+ 90Hz display
  • 4GB RAM + 64GB storage
  • MediaTek Dimensity 700
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 15W 5,000mAh battery

अमेरिका में यह सैमसंग फोन 1080 x 2408 रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन तीन किनारों से जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इस फोन का डायमेंशन 167.7 x 78.0 x 9.1एमएम और वजन 204 ग्राम है।

50mp camera phone Samsung Galaxy A14 5G launched check Price and specifications details

Samsung Galaxy A14 5G फोन एंड्रॉयड 13 आधारित वनयूआई 5 पर काम करता है। इसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। यूएस में गैलेक्सी ए14 5जी 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है लेकिन उम्मीद है कि भारत में एक से अधिक वेरिएंट्स आएंगे। यह स्मार्टफोन 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट कर सकता है।

यह भी पढ़ें: BGMI और PUBG जैसे गेम्स के लिए इंडिया आ रहा 12 लेयर कूलिंग सिस्टम वाला यह शानदार स्मार्टफोन, देखें फुल डिटेल

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए14 5जी फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

50mp camera phone Samsung Galaxy A14 5G launched check Price and specifications details

Samsung Galaxy A14 5G फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 4जी भी चलाया जा सकता है। 3.5एमएम जैक और एनएफसी के साथ ही स्मार्टफोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां यह सैमसंग मोबाइल फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here