5 5G फोन के बाद अब लॉन्च हुआ नया Realme 12 4G मोबाइल, सबसे पहले यहां होगी सेल

Join Us icon
Realme 12 5G

रियलमी 12 सीरीज के 5 मोबाइल फोन इंडिया में उपलब्ध हैं जिनके नाम Realme 12 5G, 12x 5G, 12+ 5G, 12 Pro 5G और 12 Pro+ 5G है। ये सभी स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट करते हैं। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कंपनी ने इसी सीरीज को पेश करते हुए एक नया Realme 12 4G फोन लॉन्च किया है। यह लो बजट स्मार्टफोन है जो सबसे पहले Pakistan में बिकेगा तथा आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट में भी एंट्री ले सकता है। रियलमी 12 4जी की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Realme 12 4G की कीमत

रियलमी 12 4जी फोन पाकिस्तान में 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो 128GB और 256GB स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। मोबाइल की कीमत PKR 59,000 से शुरू होती है जो इंडियन करंसी अनुसार 17,900 रुपये के करीब है। पाकिस्तान में ​नया रियलमी मोबाइल Skyline Silver और Pioneer Green कलर में बिकेगा।

Realme 12 4G की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ ओएलईडी 120हर्ट्ज़ स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 8जीबी डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 67वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 5,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन: Realme 12 4G फोन 2400 × 1080​ पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 2000nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।

परफॉर्मेंस: रियलमी 12 4जी फोन एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया जो realme UI 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला Qualcomm Snapdragon 695 ​ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

मैमोरी: पाकिस्तान में ​Realme 12 4G स्मार्टफोन को 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 8GB Dynamic RAM तकनीक से लैस है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोन में 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता। फोन के बैक पैनल पर 50MP LYT-600 OIS मेन सेंसर दिया गया है जो 2MP macro सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसमें 16MP Front कैमरा दिया गया है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Realme 12 4G फोन में 5000mAh बैटरी देखने को मिलेगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फीचर्स: यह मोबाइल IP54 रेटिंग के साथ ही Rainwater Smart touch भी सपोर्ट करता है। वहीं बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ NFC सपोर्ट भी दिया गया है तथा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here