48MP Selfie Camera वाला सस्ता Tecno Camon 18T हुआ लॉन्च, इसमें है 4GB RAM और 5000mAh Battery

Join Us icon
Tecno Camon 18T

TECNO ने कुछ समय पहले ही अपनी ‘कैमोन 18 सीरीज़’ को पेश करते हुए तीन नए मोबाइल फोन Tecno Camon 18 Premier, Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18P इंटरनेशनल मार्केट में पेश किए थे। इस मोबाइल फोंस के बाद बीते दिनों एक और नया स्मार्टफोन Tecno Camon 18i भी कंपनी द्वारा पेश किया गया था। वहीं अब इस सीरीज़ का और भी विस्तार करते हुए टेक्नो से एक और नया स्मार्टफोन Tecno Camon 18T भी टेक मंच पर ऑफिशियल कर दिया है।

Tecno Camon 18T की स्पेसिफिकेशन्स

नया टेक्नो मोबाइल 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है तथा पंच-होल डिजाईन पर बनी है जिसे कंपनी ने डॉट-इन डिसप्ले का नाम दिया है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल दिया गया है जो बॉडी से दूर स्थित है। इस फोन का डायमेंशन 168.86×76.67×8.95एमएम है।

48Mp selfie camera phone Tecno Camon 18T launched know Specs Price

Tecno Camon 18T को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 आधारित हाईओएस 8.0 पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी85 चिपसेट पर रन करता है। टेक्नो कैमोर 18टी को कंपनी की ओर से 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 3 जीबी की वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है। यानी जरूरत पड़ने पर यह फोन 7 जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है। यह टेक्नो मोबाइल में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टफोन के डिजाइन से उठा पर्दा, 50MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो कैमोन 18टी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह टेक्नो फोन 48 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। ताकतवर लेंस के साथ ही इस फोन का सेल्फी कैमरा फ्रंट फ्लैश से लैस किया गया है।

48Mp selfie camera phone Tecno Camon 18T launched know Specs Price

Tecno Camon 18T एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह मोबाइल फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए टेक्नो कैमोन 18टी में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस है। यह टेक्नो मोबाइल ओटीजी भी सपोर्ट करता है।

Tecno Camon 18T की कीमत

टेक्नो कैमोन 18टी को कंपनी की ओर से एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है जो 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट की कीमत भारतीय करंसी अनुसार 12,300 रुपये के करीब है। विदेशी बाजार में टेक्नो कैमोन 18टी को Iris Purple, Dusk Gray और Ceramic White कलर में पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here