Exclusive: 44MP Selfie कैमरे के साथ इस महीने इंडिया आ रहा Vivo V23e 5G, इन खूबियों से होगा लैस

Vivo V21 सीरीज को कंपनी द्वारा इस साल अप्रैल में पेश किया गया था, जिसमें V21 5G and V21e 5G शामिल थे। वहीं, पिछले महीने Vivo ने अपने नए फोन Vivo V23e 5G को Vietnam में लॉन्च किया, जिससे साफ हो गया था कि कंपनी V23 series के smartphones को ग्लोबली जल्द पेश करगी, जिसमें भारतीय मार्केट भी शामिल होगी। वहीं, अब टिप्सटर Yogesh Brar ने 91mobiles को एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी दी है कि कंपनी Vivo V23 5G इस महीने लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Vivo V23e 5G Phone

वीवो का नया स्मार्टफोन अपने पुराने वर्जन वीवो वी21 5जी की तुलना में बेहतर प्रोसेसर और बेहतर कैमरा सुविधाओं के साथ आ सकता है। इसके अलावा वीवो स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ वीवो वी23ई और एक नया ‘प्रो’ मॉडल उर्फ वीवो वी23 प्रो भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी वीवो वी23 सीरीज़ की लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। योगेश हमें बताते हैं कि फोन की घोषणा साल खत्म होने से पहले हो जाएगी। आइए आगे हम आपको Vivo V23 5G के बारे में कुछ जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: 8GB RAM के साथ सामने आया नया Vivo Y55 5G Phone, जल्द होगा लॉन्च

Vivo V23e

Vivo V23e 5G Phone की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वी23ई 5जी वियतनाम में लॉन्च हो चुका है इसलिए हम इस फोन के फीचर्स के बारे में पहले से जानते हैं। यह मोबाइल फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट है। इंडिया से पहले दूसरे देश में मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ था जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। हालांकि, इंडिया में यह फोन दूसरे रैम व स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है।

यह डुअल सिम फोन पावर बैकअप के लिए 4,050एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोटोग्राफी सेग्मेंट वीवो वी23ई 5जी फोन में 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Vivo Y32 स्मार्टफोन जल्द लेगा मार्केट में एंट्री, 8GB RAM से होगा लैस
लेटेस्ट वीडियो

एलईडी फ्लैश के साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है।