4000 रुपये सस्ता हुआ ये वाला Samsung 5G Phone, 10 हजार से भी कम मिलेगी 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Join Us icon
Samsung 5G Phone

सैमसंग ने साल 2023 में अपना सस्ता 5जी फोन Samsung Galaxy M14 5G लॉन्च किया था जो 6000mAh Battery, 6GB RAM और 50MP Camera की ताकत से लैस होकर आया था। यह स्मार्टफोन अब 10 हजार से भी कम रेट पर खरीदा जा सकता है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस गैलेक्सी एम14 5जी की कीमत में तगड़ी कटौती हो चुकी है​ जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy M14 5G प्राइस

Samsung Galaxy M14 5G लॉन्च प्राइस सेलिंग प्राइस कटौती
4GB RAM + 128GB Memory ₹13,490 ₹9,490 ₹4000
6GB RAM + 128GB Memory ₹14,490 ₹11,599 ₹2891

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी फोन 4GB RAM और 6GB RAM पर लॉन्च हुआ था। ये दोनों ही वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। फोन के 4जीबी रैम ने 13,490 रुपये एंट्री ली थी जो अब 4,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इस मॉडल को अब ₹9,490 में खरीदा जा सकता है। 6GB Samsung Galaxy M14 5G 14,490 रुपये में लॉन्च हुआ था जो अब 11,599 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इस वेरिएंट की कीमत में 2891 रुपये की कटौती हो गई है।

शॉपिंग साइट अमेजन से सस्ते रेट पर Samsung Galaxy M14 5G फोन खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

Samsung Galaxy M14 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ एफएचडी+ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • सैमसंग एक्सिनोस 1330
  • 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 25वॉट 6,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : Samsung Galaxy M14 5G फोन 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली स्क्रीन है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर : सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी फोन कंपनी के ही Exynos 1330 आक्टा प्रोसेसर पर काम करता है। यह 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। सैमसंग स्मार्टफोन 13 5G Bands सपोर्ट करता है।

ओएस : यह सैमसंग 5जी फोन एंड्रॉयड ओएस पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। सैमसंग इस मोबाइल पर 2 साल की एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट दे रही है। यानी यह Android 15 पर भी चलेगा।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो 2MP डेफ्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा : Samsung Galaxy M14 5G फोन के फ्रंट पैनल पर 13MP Selfie Camera दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है जो कई आर्कषक और यूज़फुल फीचर्स व मोड्स सपोर्ट करता है।

बैटरी : सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी फोन की बड़ी ताकत इसकी बैटरी है। इस मोबाइल में 6,000mAh Battery मिलती है जो लंबे समय तक फोन को जगाए रखती है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

samsung galaxy m14 5g review in hindi

10 हजार में ये 5जी फोन भी हैं अच्छे ऑप्शन

यकिनन 9,490 रुपये में Samsung Galaxy M14 5G एक बेहतर स्मार्टफोन है। लेकिन वहीं अगर आप कुछ और ऑप्शन्स तलाशना चाहते हैं तो इस बजट सेग्मेंट में 10 हजार रुपये से सस्ते 5जी फोन POCO M6 Pro, Realme Narzo N65 और Lava Blaze भी आपके काम का सकते हैं। वहीं थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा खर्च करने पर आपको 10,499 रुपये में Redmi 13C 5G फोन भी पसंद आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here