40 लाख महिलाओं को फ्री मिलेंगे Realme और Redmi फोन, जानें सरकार की Indira Gandhi Smartphone Yojana

Join Us icon

Indira Gandhi Smartphone Yojana की शुरूआत हो गई है और इसके तहत 40 लाख से भी अधिक महिलाओं को ​रेडमी तथा रियलमी स्मार्टफोन मुफ्त में बांटे जाएंगे। योजना का पहला फेज सरकार द्वारा जारी किया जा चुका है और पहले ही दिन 1000 लाभार्थियों को स्मार्टफोन दिए जा चुके हैं। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना क्या है, इसे क्यों शुरू किया गया है त​था इसका लाभ कैसे उठाया जा सकता है? ये सभी जानकारियां आप आगे पढ़ सकते हैं।

क्या है Indira Gandhi Smartphone Yojana

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरूआत राजस्थान सरकार ने की है जिसका उद्धाटन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया है। इस गवर्नमेंट स्कीम के तहत सरकार पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को मोबाइल बांटने वाली है। सीएम के मुताबिक इस योजना के पीछे महिलाओं को आईटी एक्सपर्ट बनाने की मंशा है। स्कीम शुरू करते वक्त मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी के पास स्मार्टफोन होने से उन्हें गुड गवर्नेंस की जानकारी मिलती रहेगी तथा मोबाइल से ज्ञान लेकर महिलाएं उन्हें समाज के विकास में लगा सकेगी।

मुफ्त मिलेंगे Realme और Redmi स्मार्टफोन

Indira Gandhi Smartphone Yojana के लिए राजस्थान सरकार ने रियलमी और रेडमी ब्रांड के साथ साझेदारी की है। गवर्नमेंट की ओर से Redmi A2 और Realme C30 मुफ्ट बांटे जाएंगे। यहां बता दें कि रेडमी ए2 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है तथा रियलमी सी30 प्राइस 6,499 रुपये है। महि​लाओं को फ्री स्मार्टफोन देने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (DoiT) उनसे सपंर्क स्थापित कर रही है तथा मुफ्त रेडमी व रियलमी मोबाइल के लिए फोन नंबर पर मैसेज भेज रही है।

mobile user demands for free incoming calls without validity plan Jio Airtel Vodafone Idea

किसे मिलेंगे मुफ्त स्मार्टफोन

प्राप्त जानकारी अनुसार सबसे पहले सरकारी स्कूलों में पढ़ रही 9वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों एवं कॉलेजों से ग्रेजुएशन या आईटीआई कर रही विद्यार्थियों को तथा सरकार से सामाजिक पेंशन प्राप्त कर रही विधवा या एकल नारी को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ पहले दिया जाएगा। इनके साथ ही मनरेगा योजना के तहत पिछले साल 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया सहित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया भी मुफ्त स्मार्टफोन पाने की हकदार होगी।

Indira Gandhi Smartphone Yojana के ​लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  1. जनाधार कार्ड
  2. जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड / फार्म-60
  5. स्कूली छात्राओं के लिए आईडी कार्ड
  6. कॉलेज छात्राओं के लिए एनरोलमेंट कार्ड
  7. विधवा नारी के पीपीओ

नोट : स्मार्टफोन हेंडसेट उपलब्ध ना होने की स्थिति में सरकार की ओर से लाभार्थी को मोबाइल खरीदने के लिए 6125 रुपए और सिम कार्ड में डाटा प्लान रिचार्ज के लिए 675 रुपये दिए जाएंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here