बार बार मोबाइल रिचार्ज कराने का झंझट ही खत्म! यह 365 दिन वाला Jio प्लान करेगा काम आसान, जानें सारे फायदे

Join Us icon
Image Credit: business standard

Mukesh Ambani की Reliance Jio ने इंडियन टेलीकॉम मार्केट में एंट्री लेने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है। चंद वर्षों में ही यह भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन चुकी है। करोड़ों सब्सक्राइबर बेस वाली रिलायंस जिओ भी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऐसे रिचार्ज प्लान्स लेकर आती रहती है जो आवश्यक सुविधाएं प्रदान करते हैं। बार-बार मोबाइल रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए 365 दिन वाला Jio प्लान भी लाया गया है जो एक बार के रिचार्ज में पूरे साल टेलीकॉम सर्विस देता रहता है।

365 दिन वाला Jio प्लान

Price ₹2,999
Validity 365 Days
Data 2.5GB/Day + 75GB Extra
Calling Unlimited Free Voice Call
SMS 100/Day
OTT/Apps JioCinema, JioTV, JioCloud

jio phone next at rs 4499 price is a best deal option before jio 5g phone launch know why

प्राइस

सबसे पहले रिलायंस जिओ के इस 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान की कीमत का जिक्र करें तो कंपनी ने इसे 2,999 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे ‘JIO ₹2999 ANNUAL OFFER’ का नाम दिया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को वन-टाइम पेमेंट करनी होगी जिसके साथ पूरे साल ​कोई दूसरा रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वैलिडिटी

जैसा कि रिचार्ज प्लान के नाम से ही पता चलता है यह जिओ द्वारा दिया जा रहा एनुअल ऑफर है जो एक साल की वैधता के साथ आता है। इस Jio Plan में यूजर्स को 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग वैलिडिटी सहित इंटरनेट डाटा,​ ​जिओ ऐप सब्सक्रिप्शन तथा अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

डाटा

365 दिन वाले जिओ प्लान में मिलने वाले इंटरनेट डाटा की बात करें तो कंपनी अपने ग्राहकों को हर दिन 2.5 जीबी डाटा (2.5GB/Day) दे रही है। यह डाटा डेली लिमिट के साथ ही आता है तथा तारीख बदलते ही नया डाटा कोटा शुरू हो जाता है। इस हिसाब से 365 दिनों में 912.5 GB Data मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं रोजाना मिलने वाले डाटा के अलावा ​कंपनी 75 जीबी एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा भी प्लान में दे रही है।

कॉलिंग

जैसा कि हमने उपर ही बताया Reliance Jio के 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान में 365 दिनों के लिए वॉयस कॉलिंग पूरी तरह से फ्री दी रही है। ये कॉल पूरी तरह से अन​लिमिटेड होगी जिनका इस्तेमाल लोकल या एसटीडी सभी नंबरों पर किया जा सकता है। वहीं सर्किल या राज्य बदलने पर भी रोमिंग फ्री ही रहेगी।

OTT बेनिफिट

टेलीकॉम सर्विस देने के साथ ही जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान में कंपनी Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रही है। बता दें कि जिओ सिनेमा पर VOOT और HBO का कंटेंट भी देखा जा सकता है जिनमें Big Boss, Game of Thrones और Sex and the City जैसे हिट शो शामिल हैं। वहीं साथ ही जिओ टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

SMS

रिलायंस जिओ 365 दिन वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रही है। पूरे साल जिओ मोबाइल यूजर्स 100एसएमएस प्रतिदिन इस्तेमाल कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here