32 MP सेल्फी कैमरा और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Oppo F21 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo ने भारत में Oppo F21 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Oppo F21 Pro स्मार्टफोन कंपनी का सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है, जिसमें कंपनी ने 32 मेगापिक्सल Sony IMX709 सेंसर दिया है। इसके साथ ही ओप्पो के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो Oppo F21 Pro स्मार्टफोन को लाइटवेट, फाइबरग्रास लेदर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Oppo F21 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Oppo F21 Pro स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन और डिस्प्ले

Oppo F21 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने लाइटवेट, अल्ट्रा स्लिम और रेट्रो डिजाइन के साथ पेश किया गया है।  ओप्पो का यह पोन इंडस्ट्री का पहला फाइबरग्लास लेदर डिजाइन वाला स्मार्टफोन है। यह फोन OPPO Glow सपोर्ट के साथ आता है। Oppo F21 Pro स्मार्टफोन को फ्लैट एज फ्रेम के साथ पेश किया गया है। ओप्पो का यह सनसेट ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

Oppo F21 Pro स्मार्टफोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है।

परफॉर्मेंस और बैटरी

Oppo F21 Pro स्मार्टफोन स्मार्टफोन को Qualcomm के Snapdragon 680 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। क्वालकॉम का यह चिपसेट 2.4GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। यह चिपसेट फोन को दमदार परफॉर्मेंस के साथ ऑप्टमाइज गेमिंग, स्मूथ स्ट्रीमिंग और रिच ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

Oppo F21 Pro स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। ओप्पो का दावा है कि यह फोन मात्र एक घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। ओप्पो का यह भी कहना है कि मात्र पांच मिनट के चार्ज में यह 1.68 घंटे का प्लेबैक ऑफर करता है।

कैमरा

Oppo F21 Pro कंपनी का सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल Sony IMX709 सेंसर दिया है। यह शानदार सेल्फी कैमरा फ्लैगशिप ग्रेड का है। फोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Oppo F21 Pro स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 2MP के दो कैमरा सेंसर – डेप्थ और मैक्रो लेंस दिए गए हैं।

सॉफ्टवेयर और अन्य

Oppo F21 Pro स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 12.1 पर रन करता है। ओप्पो का यह फोन रैम एक्सपेंशन फीचर के साथ आता है। यह भी पढ़ें : वीवो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold एक से बढ़कर एक धांसू स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें खूबियां

Oppo F21 Pro की कीमत

#FlauntYourBest with the OPPO F21 Pro 5G, sporting the beautiful Rainbow color, 64MP AI Triple Camera and Ultra-Slim Retro Design. Get yours at just ₹26,999. #OPPOF21ProSeries
T&C apply: https://t.co/UcBvHEmF3U

— OPPO India (@OPPOIndia) April 12, 2022


Oppo F21 Pro स्मार्टफोन को 22,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। यह क़ीमत ओप्पो के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। Oppo F21 Pro स्मार्टफ़ोन की सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी। इसके साथ ही लॉन्च ऑफ़र के तहत दस प्रतिशत का कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफ़र पेश कर रही है। यह भी पढ़ें : iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro