32MP सेल्फी कैमरा और 13GB रैम वाला जबरदस्त Oppo F21 Pro फोन, डिटेल में जानें ऑफर

Oppo F21 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Join Us icon

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक्स सेल चल रही है। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 23 जून से 26 जून तक चलेगी। इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर कई ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह सबसे सही टाइम है। फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान Oppo F21 Pro स्मार्टफोन पर भी धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। Oppo F21 Pro पर बॉयर्स को HDFC, Axis और ICICI बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं SBI के क्रेडिट कार्ड पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको Oppo F21 Pro स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Oppo F21 Pro ऑफर

Oppo F21 Pro स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपये की कीमत में लिस्टेड है। फ्लिपकार्ट पर मिल रहे बैंक डिस्काउंट के साथ ओप्पो के इस फोन को 21,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर इस फोन को 20,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही पुराना ऑन एक्सचेंज कर इस फोन के साथ एडिशनल डिस्काउंट लिया जा सकता है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर कई और बेनिफिट मिल रहे हैं, जिसमें तीन महीने का Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन, 201 रुपये का बिटकॉइन और हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Oppo F21 Pro 4G Smartphone Specifications Leaked

फ्लिपकार्ट से Oppo F21 Pro स्मार्टफोन को किस्तों में भी खरीदा जा सकता है। SBI के क्रेडिट कार्ड पर इस स्मार्टफोन को EMI में खरीदने पर आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ओप्पो के इस फोन 1780 रुपये की आसान किस्तों में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड पर आप फोन को EMI पर खरीद सकते हैं। संभव है कि उनकी किस्त थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Oppo F21 Pro स्पेसिफिकेशन्स

OPPO F21 Pro स्मार्टफोन में 6.4-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें पंच होल कटआउट दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 600Nits है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। OPPO F21 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर है। ओप्पो के इस फोन में 32MP RGBW Sony IMX709 सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

Oppo f21 Pro launched in India

ओप्पो का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ Adreno 610 GPU ग्राफिक्स के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही ओप्पो के इस फोन में 5GB रैम एक्सपेंशन और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। ओप्पो का यह फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 कस्टम स्किन पर रन करता है। यह भी पढ़ें : iQOO ने लॉन्च किया बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 5000mAh बैटरी और 13MP डुअल कैमरा

ओप्पो के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4,500mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here