24GB RAM की ताकत के साथ आया Moto G85 5G फोन, इसमें मिलेगा 32MP Selfie Camera

Join Us icon

Motorola ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Moto G85 5G लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल 24GB RAM (12GB+12GB) की ताकत से लैस है जिसमें 32MP Selfie और 50MP Rear कैमरा मिलता है। आने वाले दिनों में यह फोन भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। मोटो जी85 5जी फोन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Moto G85 5G प्राइस (ग्लोबल)

मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन को 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया है। Moto G85 5G फोन का ग्लोबल प्राइस £299.99 है जो इंडियन करंसी अनुसार 31,700 रुपये के करीब है। मार्केट में इस मोबाइल फोन को Urban Grey, Olive Green और Cobalt Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

Moto G85 5G स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

  • 6.67″ 3डी कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3
  • 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • 12जीबी रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 33वॉट 5,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन : Moto G85 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह 3D Curved स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600nits ब्राइटनेस तथा इन-डिस्प्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

प्रोसेसर : मोटोरोला जी85 5जी फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : Moto G85 5G 12GB RAM सपोर्ट करता है। इस फोन में RAM Boost टेक्नोलॉजी दी गई है जो फिजिकल रैम में 12जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 24GB RAM की ताकत प्रदान करती है। वहीं मोटोरोला स्मार्टफोन में 1TB का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8MP Ultrawide लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP Front Camera मिलता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटोरोला मोटो जी85 5जी फोन में 5,000mAh Battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फीचर्स : मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन में NFC, Bluetooth 5.1 और 5GHZ Wi-Fi सहित 13 5G Bands मिलते हैं। कंपनी अपने नए मोबाइल फोन को 4 साल की ओएस अपग्रेड के साथ लेकर आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here