Moto G85 5G प्राइस लॉन्च से पहले ही हुआ लीक, इस स्मार्टफोन में मिलेगा 32MP Selfie और 50MP Back कैमरा

Motorola अपनी ‘जी’ सीरीज के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Moto G85 5G नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इस 5जी फोन को पर्दे में ही रखा है लेकिन बीते दिनों में यह डिवाइस कई सर्टिफिकेशन्स साइट पर शिरकत कर चुका है। वहीं अब एक नए लीक में लॉन्च से पहले ही मोटो जी85 5जी की कीमत भी सामने आ गई है।

Moto G85 5G प्राइस (लीक)

मोटोरोला मोटो जी85 5जी को लेकर कहा गया है कि इस फोन के 12GB RAM + 256GB Memory वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में EUR 349 में लॉन्च किया जा सकता है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 31,000 रुपये के करीब है। हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि Moto G85 5G इंडिया प्राइस ग्लोबल बाजार से कम ही रखा जाएगा। यह मोबाइल Surf (Blue), Gray और Olivin कलर में लॉन्च हो सकता है।

Moto G85 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

प्रोसेसर : Moto G85 हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट हुआ था जहां फोन में 2.3GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई थी। वहीं गीकबेंच लिस्टिंग में इसे Qualcomm Snapdragon 4 Gen 3 चिपसेट से लैस बताया गया है।

स्क्रीन : मोटो जी85 को टेना पर 6.8-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन से लैस दिखाया गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में curved-edge स्क्रीन दी जाएगी जो OLED पैनल पर बनी होगी। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नए मोटोरोला स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। लीक के इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा।

फ्रंट कैमरा : टेना लिस्टिंग में सामने आया है कि सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G85 स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटो जी85 में 5,000mAh बैटरी दिए जाने की जानकारी टेना पर प्राप्त हुई है। वहीं फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने का मिल सकती है।