300W Fast Charging! 5 मिनट में ही बैटरी हुई फुल, नई तकनीक के साथ Redmi ने रच दिया इतिहास

Join Us icon
300W fast charging technology by redmi 100 percent battery in 5 minute
Highlights

  • रेडमी ने 300W ultra-fast charging तकनीक पेश कर दी है।
  • यह टेक्नोलॉजी से 5 मिनट में फोन 100 फुल चार्ज हो सकता है।
  • Redmi Note 12 Discovery फोन के जरिये इसे प्रदर्शित किया गया है।

Redmi ने आज अपनी 300W ultra-fast charging टेक्नोलॉजी को आधिकारिक तौर पर अनाउंस कर दिया है। यह किसी भी मोबाइल कंपनी द्वारा बाजार में उतारे जानी सबसे फास्ट चार्जिंग तकनीक है। आज यानी 28 फरवरी को रियलमी ब्रांड भी 240W fast charging वाला Realme GT3 स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही Xiaomi सबब्रांड रेडमी ने अपनी तकनीक को टेक जगत के सामने पेश कर दिया है।

300वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक की घोषणा रेडमी ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के माध्यम से की है। कंपनी ने वीडियो शेयर करते हुए दिखाया है कि यह चार्जिंग कितनी देर में फोन को कितना प्रतिशत चार्ज कर देती है। चाइनीज भाषा में डाली गई इस पोस्ट पर लगे कैप्शन का अंग्रेजी अनुवाद ‘300W Immortal Second Charger’ बताया जा रहा है।

5 मिनट में फुल चार्ज

रेडमी द्वारा शेयर की गई वीडियो में इस चार्जिंग तकनीक के सहारे Redmi Note 12 Discovery (Explorer Edition) स्मार्टफोन को चार्ज करने के दिखाया गया है। इस मोबाइल फोन में 4,100एमएएच बैटरी दी गई है जिसे पूरी तरह से ड्रेन करने के बाद चार्ज पर लगाया गया था।

300W charging से कनेक्ट करने पर इस फोन की बैटरी को 0 से 50 प्रतिशत होने में 2 मिनट 11 सेकेंड का समय लगा। वहीं 5 मिनट पूरी होने से पहले ही यह मोबाइल फोन फुल यानी 100 प्रतिशत तक चार्ज हो गया था। अभी तक पूरे स्मार्टफोन मार्केट में इतनी तेजी को कोई भी डिवाईस चार्ज नहीं किया गया है।

कब से कर सकेंगे इसका यूज

Redmi ने 300W ultra-fast charging solution को पेश तो कर दिया है, लेकिन यह स्मार्टफोंस में कब तक यूज़ करने के लिए मिलेगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। वहीं यह तकनीक मोबाइल फोन में इनबिल्ट होगी या फिर इस टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने के लिए किसी दूसरे अडेप्टर चार्जर का इस्तेमाल करना पड़ेगा, यह बात भी साफ नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि शाओमी रेडमी जल्द ही 300वॉट चार्जिंग की और भी डिटेल्स शेयर करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here