6,000mAh Battery और 12GB RAM वाला 5G Phone हुआ 3,000 रुपये सस्ता! 15 हजार की रेंज में आया दाम

Join Us icon

दिवाली के मौके पर लोग नई नई चीजें खरीदते हैं। मोबाइल मार्केट में भी आर्कषक ऑफर्स और डिस्काउंट लाए जाते हैं जो बड़े काम के होते हैं। इसी उपलक्ष में Flipkart Big Diwali Sale का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गैजेट्स व फोन काफी सस्ते दामों में बिकेंगे। हाल ही में लॉन्च हुआ MOTO G54 5G भी इस सेल में उपलब्ध हो रहा है जिसपर शानदार डील मिल रही है।

MOTO G54 5G ऑफर

फोन मॉडल लॉन्च प्राइस डिस्काउंट ऑफर प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹ 15,999 ₹ 2,000 ₹ 13,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹ 18,999 ₹ 3,000 ₹ 15,999

मोटोरोला जी54 5जी फोन को Flipkart Big Diwali Sale के तहत तगड़े डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। यह फोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लाया गया था जिनमें 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज तथा 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल हैं। फ्लिपकार्ट पर फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट 2,000 रुपये सस्ता तथा 12जीबी रैम वेरिएंट 3,000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है।

इस सेल में MOTO G54 5G 12GB मॉडल अब सिर्फ उतने रुपये में खरीदा जा सकता है जितने में 8GB RAM मॉडल लॉन्च हुआ था। बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 2 नवंबर से शुरू हो रही है जो आने वाली 11 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में मोबाइल फोंस पर डिस्काउंट तो दिया जाएगा ही वहीं SBI Card पर 10% छूट तथा No Cost EMI की सुविधा भी प्राप्त होगी।

फोन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें : MOTO G54 5G डिस्काउंट प्राइस

MOTO G54 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ FHD+ 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 7020
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 6,000mAh Battery
  • 33W Fast Charging

डिस्प्ले

मोटो जी54 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन पंच-होल स्टाइल वाली है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है। यह मोबाइल डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर

मोटो जी54 5जी एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी बीएक्सएम-8-256 जीपीयू मौजूद है।

रैम मैमोरी

MOTO G54 5G फोन को दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसका बेस मॉडल 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस मोटोरोला फोन में 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी54 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिय गया है जो ओआईएस फीचर्स से लैस है तथा क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का मैक्रो + डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

मोटो जी54 5जी फोन तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस पावरफुल बैटरी के साथ ही फोन में 33W Turbo charging टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो सिर्फ 33 मिनट में 50% तथा 66 मिनट में ही 90% तक चार्ज करने में सक्षम है।

5जी बैंड्स

5जी कैपेबिलिटी की बात करें तो MOTO G54 5G फोन में 14 5G Bands दिए गए हैं। ये सभी 5जी बैंड्स रिलायंस जियो तथा एयरटेल नेटवर्क पर बखूबी काम करते हैं। इन बैंड्स में n1/2/3/5/7/8/20/28/38/40/41/66/77/77 HPUE/78/78 HPUE

कनेक्टिविटी

मोटो जी54 5जी फोन में Bluetooth 5.3 दिया गया है जिसके साथ NFC, 5GHz Wi-Fi और GPS जैसे विकल्प मिलते हैं। यह Hybrid Dual SIM फोन है जिसमें दो सिम कार्ड और 1 मैमोरी कार्ड साथ में लगाए जा सकते हैं।

अन्य फीचर्स

मोटो जी54 5जी में IP52 दी गई है। यह मोबाइल 3D Premium PMMA डिजाइन पर बनाया गया है जिसकी मोटाई 8.89mm है। यह मोटोरोला स्मार्टफोन Dolby Atmos Stereo speakers सपोर्ट करता है तथा साथ ही यूजर्स FM Radio का लुफ्त भी उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here