अरे वाह! 3 महीने फ्री पाएं Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे

Join Us icon
3 months Free Spotify Premium membership in India

Spotify Premium Subscription: स्वीडिश म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify एक शानदार ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत कंपनी एक या दो नहीं बल्कि पूरे 3 महीने के लिए Spotify Premium (Spotify Premium APKका सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। हालांकि, कंपनी का यह ऑफर सिर्फ Spotify new users के लिए है। अगर आपने भी अभी तक स्पॉटिफाई का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया तो Student plan और Individual plan का चुनाव कर 3 months free premium membership का मजा ले सकते हैं। इस बात की जानकारी Spotify blog post में दी गई है। आइए जानते हैं कि कैसे इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है और क्या है इस Offer की लास्ट डेट।

Spotify Premium membership Free

Spotify blog post के अनुसार तीन नहीं फ्री दिए जा रहे Spotify Premium की लास्ट डेट September 11th है। एक बार यह तीन महीने की Spotify प्रीमियम अवधि समाप्त होने के बाद, आपको हर महीने मंथली सदस्यता के लिए 119 रुपये का भुगतान करना होगा, लेकिन आप इस मुफ्त अवधि के बीच में कभी भी प्लान को कैंसिल कर सकते हैं, जिससे आपको पैसों का भुगतान नहीं करना होगा।

spotify-premium

ऐसे पाएं 3 महीने के लिए फ्री Spotify Premium

यह 3 महीने का Spotify प्रीमियम ऑफर मुफ्त पाने के लिए आपको वेब पर अपने Spotify खाते में लॉग इन करना होगा। आप मोबाइल ऐप के माध्यम से Spotify प्रीमियम की सदस्यता नहीं ले सकते

1. सबसे पहले Spotify को सपोर्टेड Web browser (Chrome, Firefox, Edge, Opera और Safari) पर ओपन करें।
2. इसके बाद प्रीमियम बटन पर क्लिक करें।
screenshot-2022-08-18-at-10-33-01-pm
3. इसके बाद आप Student plan और Individual plan में से किसी को भी सिलेक्ट करें।

screenshot-2022-08-18-at-10-33-08-pm

4. इसके बाद, आपको बिल्ड योर प्लान सेक्शन के तहत अपने कार्ड की जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा।

screenshot-2022-08-18-at-10-33-14-pm

5. एक बार हो जाने के बाद, आप अपनी प्लान का विवरण और उसकी समयावधि देख पाएंगे।

screenshot-2022-08-18-at-10-33-21-pm

6. इसके अलावा आप आप अपने अकाउंट सेक्शन में अपने प्लान की स्थिति की पुष्टि भी कर सकते हैं।

screenshot-2022-08-18-at-10-33-29-pm

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here