सस्ता स्मार्टफोन Realme C61 28 जून को होगा इंडिया में लॉन्च, 8 हजार से भी कम हो सकता है प्राइस

Join Us icon

रियलमी भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ‘सी’ सीरीज के तहत सस्ता स्मार्टफोन Realme C61 लेकर आ रही है जो 28 जून को लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने मोबाइल को टीज कर दिया है तथा इंटरनेट पर इसकी फोटो भी लीक हो गई है। आगे आप इस लो बजट स्मार्टफोन Realme C61 4G का प्राइस, फोन की स्पेसिफिकेशन्स और फोटो देख सकते हैं।

Realme C61 4G इंडिया लॉन्च डिटेल

रियलमी सी61 स्मार्टफोन 28 जून को इंडिया में लॉन्च होगा। इस दिन दोपहर 12 बजे फोन की कीमत तथा स्पेसिफिकेशन्स पर से ऑफिशियली पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है जहां डिवाइस की फोटो व फीचर्स भी देखे जा सकते हैं।

Realme C61 4G ईमेज (लीक)

Realme C61 4G प्राइस (लीक)

रियलमी सी61 4जी फोन की डिटेल्स टिपस्टर पेशनेटगीक्ज़ ने शेयर की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए लीक में दावा किया गया है कि Realme C61 4G 7,699 रुपये में लॉन्च होगा। यह मोबाइल के 4GB RAM मॉडल का प्राइस बताया गया है। लीक की मानें तो रियलमी सी61 4जीबी वचुर्अल रैम भी सपोर्ट करेगा जो इसे 8GB रैम की पावर प्रदान करेगी। फोन में 64GB स्टोरेज मिलेगी।

Realme C61 4G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

स्क्रीन : रियलमी सी61 को 720 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली HD+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी।

प्रोसेसर : Realme C61 स्मार्टफोन UniSoC Spreadtrum T612 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है जिसमें 2 ARM Cortex-A74 कोर तथा 6 Cortex-A55 कोर शामिल हैं।

मैमोरी : रियलमी सी61 4जीबी रैम पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। वहीं स्मार्टफोन में 4जीबी वचुर्अल रैम भी दी जा सकती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 8जीबी रैम की ताकत देगी।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Realme C61 के बैक पैनल पर 32MP Super Clear Camera दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।

फीचर्स : रियलमी सी61 IP54 रेटिंग वाला मोबाइल होगा। फोन में मैटल फ्रेम तथा टफ ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here