न्यू Jio प्लान 2024 : देखें 28 दिन वाले प्लान की पूरी लिस्ट

Join Us icon
28 days jio prepaid plan list

गुरुवार से टेलीकॉम बाजार में हलचल मची हुई है। दरअसल, भारत की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Jio द्वारा प्लान्स में बढ़ोतरी की गई। इसके बाद अगले ही दिन शुक्रवार को Airtel ने भी अपने प्रीपेड प्लांस की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया। इसी को देखते हुए हम आपको आज इस आर्टिकल में जियो के बजट कैटेगरी वाले 28 दिन वैधता से लैस रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देंगे। अगर आप भी जियो के नए 28 दिन चलने वाले रिचार्ज प्लान की जानकारी लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आएगी।

28 दिन वाले जियो प्लान में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिग्गज भारतीय टेलीकॉम ब्रांड जियो के पास 28 दिनों के लिए कुल 6 प्रीपेड प्लान हैं। जो भारतीय यूजर्स को 1GB, 1.5GB, 2GB, 2.5GB और 3GB तक का मोबाइल डाटा प्रदान करते हैं। इसके साथ ही इनकी कीमत पहले 155 रुपये से लेकर 399 रुपये तक थी जो कि बढ़कर 189 रुपये से लेकर 449 रुपये तक हो गई हैं।

प्लान वैलिडिटी पुरानी कीमत नई कीमत बेनिफिट्स
28 दिन 155 रुपये 189 रुपये 2GB डाटा, फ्री कॉलिंग, 100 SMS
28 दिन 209 रुपये 249 रुपये 1GB डेली डाटा, फ्री कॉलिंग, 100 SMS
28 दिन 239 रुपये 299 रुपये 1.5 डेली GB डाटा, फ्री कॉलिंग, 100 SMS
28 दिन 299 रुपये 349 रुपये 2GB डेली डाटा, फ्री कॉलिंग, 100 SMS
28 दिन 349 रुपये 399 रुपये 2.5GB डेली डाटा, फ्री कॉलिंग, 100 SMS
28 दिन 399 रुपये 449 रुपये 3GB डेली डाटा, फ्री कॉलिंग, 100 SMS

जियो 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

अगर बात करें जियो के सबसे सस्ते 28 दिनों वाले प्लेन की तो यह 155 रुपये में मिल रहा था। जो अब 189 रुपये का हो गया है। इसमें यूजर्स को 2GB इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली की सुविधा मिलेगी।

जियो 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

कंपनी के पास 209 रुपये का एक दूसरा प्लान था जिसमें यूजर्स को डेली 1GB डाटा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी। यह 3 जुलाई से 249 रुपये का हो जाएगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली की सुविधा भी है।

जियो 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

कंपनी के नए प्रीपेड टैरिफ के अनुसार 239 रुपये के 28 दिनों वाले प्लान को अब 299 रुपये का कर दिया गया है। इसमें यूजर्स को डेली 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली की सुविधा मिलती है।

जियो 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

जियो के नए प्रीपेड प्लान के तहत 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का मिलेगा। इसमें डेली 2GB मोबाइल डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली और 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी।

जियो 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

3 जुलाई से होने वाले बदलाव के बाद ब्रांड का 349 रुपये वाला प्लान 399 रुपये का हो जाएगा। इसमें यूजर्स को डेली 2.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली और 28 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होगी।

जियो 449 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो द्वारा अपने 399 रुपये वाने प्रीपेड प्लान को 449 रुपये का कर दिया गया है। इसमें यूजर्स को सभी प्लान से ज्यादा डेली 3GB डाटा मिलता है। वहीं, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS भी यूज के लिए मिल रहे हैं।

Note: आखिर में आपको बताते चलें कि रिलायंस जियो द्वारा हुए इस बदलाव को अगले महीने यानी 3 जुलाई से लागू किया जाएगा। वहीं, अगर आप चाहते हैं कि आपको पुराने प्लांस का फायदा कुछ और दिनों के लिए मिलता रहे तो 3 जुलाई से पहले रिचार्ज कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here