26 सितंबर को लॉन्च होगा itel P55 5G फोन, प्राइस रहेगा 10 हजार से भी कम!

Join Us icon
itel P40

91मोबाइल्स ने कल ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में खुलासा किया था ​कि टेक ब्रांड आइटेल भारत में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लेकर आने वाला है जो itel P55 5G नाम के साथ पेश किया जाएगा। वहीं आज कंपनी ने अपने पहले 5जी फोन पर से ऑफिशियली पर्दा उठाते हुए घोषणा कर दी है कि आइटेल पी55 5जी 26 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होगा।

itel P55 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

आइटेल ब्रांड आने वाली 26 सितंबर को राजधानी दिल्ली में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रहा है। इसी ईवेंट के मंच से itel P55 5G इंडिया में लॉन्च होगा। गौरतलब है कि पी55 5जी इस कंपनी द्वारा ला रहा पहला 5जी स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी फीचर फोन और 4जी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार चुकी है जिन्हें 8 हजार रुपये तक के लो बजट सेग्मेंट में काफी पंसद भी किया जा रहा है।

itel P55 5G प्राइस डिटेल

91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार itel P55 एक अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन होगा जो 10 हजार के बजट में ही लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल इंडियन मार्केट का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन भी बन सकता है। 26 सितंबर को फोन की कीमत पर से पर्दा उठा दिया जाएगा तथा उम्मीद कर सकते हैं कि अक्टूबर के शुरूआती दिनों में ही यह मोबाइल फोन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

सबसे सस्ते 5जी फोन

इस वक्त भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोंस का जिक्र करते चलें तो टॉप 3 ​की लिस्ट में Lava Blaze 5G, POCO M6 Pro 5G और Redmi 12 5G का नाम आता है। इन मोबाइल्स के प्राइस की बात करें तो लावा ब्लेज़ 5जी फोन 10,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह पोको एम6 प्रो 5जी फोन भी 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं रेडमी 12 5जी स्मार्टफोन का रेट 11,999 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here