Jio का 31 दिन तक चलने वाला Calendar Month Plan, फ्री कॉलिंग और डाटा का मिलेगा भरपूर मजा

Join Us icon
jiofiber independence day offer 15 days free benefit broadband plans last date

Jio Calendar Month Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को खुश करते हुए हर बार कुछ नया करती है। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ समय पहले 28 दिनों की वैधात की झंझट को खत्म करते हुए एक खास प्लान (Recharge Plan) पेश किया था। इस प्लान में 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 और 31 दिन यानी एक महीने की वैलिडिटी ऑफर की गई। दरअसल, काफी समय से इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स की डिमांड थी कि उन्हें एक महीने की वैधता वाले रिचार्ज मिले और इसी को सुनते हुए आकाश मुकेश अंबानी (Akash Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने Calender Month Plan (Monthly Recharge Plan) को मार्केट में उतारा। इस प्लान की कीमत 259 रुपये है जो पूरे महीने तक यानी 31 दिनों तक चलता है। आगे आगे आपको इस प्लान की फुल डिटेल्स की जानकारी देते हैं।

Jio Calender Month Plan

रिलायंस जियो ने अपने इस प्लान का नाम ही ‘कैलेंडर मंथ प्लान’ है जिसके नाम से ही पता चलता है यह मोबाइल प्लान कैलेंडर के हिसाब से काम करेगा। यह प्लान अपने आप में अनूठा और खास इसलिए भी है क्योंकि यह किसी फिक्स वैलिडिटी के साथ नहीं आता है। यानी इस प्लान में दिनों की सीमा तय नहीं की गई है बल्कि जितने दिनों को कोई महीना होगा, यह प्लान उतने दिनों के लिए ही काम करेगा। अगर किसी महीने में 30 दिन होंगे तो यह Jio plan 30 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करेगा, और अगर 31 दिन वाला महीना हुआ तो रिलायंस जियो के इस प्लान प्लान में 31 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी। कुल मिलाकर महीने की जिस तारीख पर जियो का यह रिचार्ज करवाया जाएगा, अगले महीने की उसी तारीख तक यह प्लान काम करेगा।

jio-mukesh-ambani

Jio Rs 259 Plan

यह Jio Calender Month Plan कंपनी की ओर से 259 रुपये में दिया जा रहा है। यह प्लान रिलायंस जियो के सबसे किफायती मोबाइल प्लान्स में से एक है। 259 रुपये वाला यह रिचार्ज प्लान 30 दिन और फिर 31 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से मिलेगा जिसका लाभ जियो प्रीपेड यूजर्स उठा सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी की ओर से हर दिन 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।

jio-offer-15th-august

30 दिन वाले महीने में यूजर्स को कुल 45 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा तथा 31 दिन वाले महीने में जियो मोबाइल यूजर 46.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा का लाभ उठा पाएंगे। दिन में डेढ़ जीबी डाटा खत्म हो जाने के बाद भी मोबाइल नंबर पर इंटरनेट कनेक्टिविटी एक्टिव रहेगी और जियो ग्राहक 64केबीपीएसी की स्पीड के साथ इंटरनेट से जुड़े रह सकेंगे। यहां पूरे साल के हिसाब से बात करें तो जियो यूजर्स (259 x 12) = 3108 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी पा सकेंगे जिसमें कुल 547.5 जीबी डाटा प्राप्त होगा।

259 rupee Reliance jio Calendar Month Plan with 30 31 days validity

259 रुपये वाले इस जियो कैलेंडर मंथ प्लान में कंपनी की ओर से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। ये कॉल लोकल व एसटीडी नंबर पर पूरी तरह से फ्री रहेगी तथा रोमिंग के दौरान भी मुफ्त काम करेगी। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को हर दिन 100 एसएमएस भी प्राप्त होंगे। इस 259 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज कराने वाले यूजर्स Jio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसी सभी Jio Apps का फ्री यूज़ कर पाएंगे।

5 COMMENTS

  1. TRAI has issued this,that all the telecom company have to give a/c to month not only for fixed 28 days. That’s why,we will see soon every telecom company with 30/31 days plan

  2. दिन बढ़ाकर प्राइस भी तो बढ़ा दिए गए।
    ग्राहक का फायदा कैसे हुआ।

  3. Kya fayda. 239 rs me 28 days aur 259 me 31 days

    Bat to vahi hui 20 rs badha kar 3 days badhana ye to customer ko Ulloa bnane ki bat hui

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here