64MP Camera के साथ लॉन्च हुआ यह नया Vivo 5G Phone, मिलेगी 16GB RAM की पावर

Highlights

वीवो ने पिछले साल 2023 में अपना मिडबजट 5जी फोन Vivo Y200 5G इंडिया में लॉन्च किया था जो 8GB RAM + 128GB Storage के साथ आया था। वहीं आज कंपनी ने इस फोन को अपग्रेड करते हुए इसका 256GB Storage वेरिएंट भी बाजार में उतार दिया है जिसके प्राइस, सेल, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y200 5G फोटो

Vivo Y200 5G प्राइस

सबसे पहले नए वेरिएंट की बात करें तो 256जीबी स्टोरेज वाले वीवो वाई200 5जी फोन को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसका 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। SBI, IDFC First, Bank of Baroda, IndusInd, DBS Bank और Federal Bank यूजर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त होगा। Y200 5G फोन Desert Gold और Jungle Green कलर में खरीदा जा सकता है। यह खबर भी पढ़ें :- Vivo Smartphone हुए सस्ते, इन मॉडल पर किया प्राइस कट

Vivo Y200 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : वीवो वाई200 5जी फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

प्रोसेसर : Vivo Y200 5G फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है तथा फनटच ओएस 13 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

वर्चुअल रैम : यह वीवो स्मार्टफोन 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस है। फोन में मौजूद 8जीबी फिजिकल रैम और 8जीबी वर्चुअल रैम मिलकर Vivo Y200 5G को 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया। बैक पैनल पर Smart Aura Light से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल ओआईएस लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल बोका लेंस ​मौजूद है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y200 5G में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वाई200 5जी फोन को 4,800एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।