6,000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ आया यह Samsung 5G Phone, देखें रेट और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

सैमसंग ने जुलाई 2023 में अपनी ‘एम’ सीरीज़ के तहत मिडबजट 5जी फोन Samsung Galaxy M34 5G भारत में लॉन्च किया था। यह मोबाइल 6GB RAM और 8GB RAM के साथ मार्केट में आया था तथा दोनों ही वेरिएंट 128GB Storage सपोर्ट करते हैं। लेकिन अब अपने फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने इस डिवाइस का एक और नया 256GB Storage वेरिएंट भी बाजार में उतार दिया है। इस नए सैमसंग फोन मॉडल की पूरी जानकारी आगे दी गई है।

Samsung Galaxy M34 5G प्राइस

मैमोरी वेरिएंट्स प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage ₹16,499
8GB RAM + 128GB Storage ₹18,499
8GB RAM + 256GB Storage ₹24,499

गैलेक्सी एम34 5जी फोन के नए वेरिएंट की बात सबसे पहले करें तो इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है तथा इसका प्राइस 24,499 रुपये है। वहीं पहले लॉन्च हुआ 8GB+128GB वेरिएंट 18,499 रुपये में तथा 6GB+128GB वेरिएंट 16,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इन दिनों सैमसंग अपने इस फोन पर 1,500 रुपये का बैक डिस्काउंट भी दे रही है जिसकी डिटेल (यहां क्लिक कर) पढ़ी जा सकती है।

Samsung Galaxy M34 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ sAMOLED 120Hz Screen
  • 50MP Triple Rear Camera
  • Samsung Exynos 1280
  • 8GB RAM Plus
  • 6,000mAh Battery

स्क्रीन : इस 5जी फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले पर 1000निट्स ब्राइटनेस और विविड बूस्टर टेक्नोलॉजी मिलती है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए फोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर : Samsung Galaxy M34 5G में प्रोसेसिंग के लिए ब्रांड की ही एक्सनॉस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस फोन के साथ 4 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलती हैं।

मैमोरी : सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी फोन में 8जीबी रैम प्लस फीचर मौजूद है। इस तकनीक की मदद से फिजिकल 8जीबी रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम34 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। रियर कैमरा ओआईएस तकनीक से लैस है। वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है।

बैटरी : Samsung Galaxy M34 5G को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस भी किया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह फोन 2 दिन का बैकअप देने की क्षमता रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here