2,500 रुपये कम हुआ 50MP Camera और 6,000mAh Battery वाले Samsung Galaxy F14 5G फोन का रेट

सैमसंग ने पिछले साल लो बजट 5जी फोन Samsung Galaxy F14 इंडिया में पेश किया था। यह स्मार्टफोन 14,490 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ था जो 50MP Camera और 6,000mAh Battery जैसी तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। अपने फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने इस 5जी फोन की कीमत में सीधे 2,500 रुपये की कटौती कर दी है जिसके बाद यह सस्ता स्मार्टफोन और भी अधिक सस्ता हो गया है।

Samsung Galaxy F14 5G प्राइस

वेरिएंट लॉन्च प्राइस छूट नया रेट
4GB RAM + 128GB Storage ₹14,490 ₹2,500 ₹11,990 
6GB RAM + 128GB Storage ₹15,990 ₹2,500 ₹13,490 

यह सैमसंग फोन दो रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। बेस वेरिएंट में 4जीबी तथा बड़े में 6जीबी रैम दी गई है। ये क्रमश: 14,490 रुपये तथा 15,990 रुपये में लॉन्च हुए थे। वहीं अब 2,500 रुपये के प्राइस कट के बाद इनका प्राइस 11,990 रुपये तथा 13,490 रुपये हो गया है। ये दोनों ही मॉडल 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं तथा गैलेक्सी एफ14 5जी फोन को Black, Green और Purple कलर में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F14 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : सैमसंग गैलेक्सी F14 5G में 6.6-इंच की फुलएचडी+ डिस्पले दी गई है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कंपनी ने इसे गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

प्रोसेसिंग : सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी फोन कंपनी के ही एक्सनॉस 1330 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं फोन में 4जीबी रैम तथा 6जीबी रैम मिल जाती है। यह मोबाइल 6जीबी एक्सपेंडेबल रैम भी सपोर्ट करता है जो इसे 12जीबी रैम तक की ताकत देती है।