OPPO Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro+ 24 नवंबर को होंगे लॉन्च! लुक और कैमरा होगा कमाल

Join Us icon
24 november OPPO Reno 9 series launch date official OPPO Reno 9 Pro Plus specifications

ओपो कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ OPPO Reno 9 series पर काम कर रही है जिसे लेकर कई डिटेल्स सामने आ चुकी है। वहीं अब कंपनी की ओर इस सीरीज़ की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। ओपो रेनो 9 सीरीज़ 24 नवंबर को लॉन्च होगी। ओपो ने इस सीरीज़ में शामिल होने वाले ओपो मोबाइल्स के नाम से पर्दा उठाते हुए उन सभी के प्रोडक्ट पेज भी लाईव कर दिए हैं। 24 नवंबर को OPPO Reno 9, OPPO Reno 9 Pro और OPPO Reno 9 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।

OPPO Reno 9 series Launch Date

ओपो रेनो 9 सीरीज़ 24 नवंबर को चीन में लॉन्च होगी। चाइना एंट्री के बाद यह स्मार्टफोन सीरीज़ भारत व अन्य देशों में भी एंट्री लेगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया है​ जिसमें फोंस की फोटो और कई अहम स्पे​सिफिकेशन्स भी शेयर की गई है। ओपो रेनो सीरीज़ भारतीय समयानुसार 24 नवंबर की दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इसी सीरीज़ में ओपो रेनो 9, ओपो रेनो 9 प्रो और ओपो रेनो 9 प्रो प्लस लॉन्च किए जाएंगे जो मिडबजट स्मार्टफोंस होंगे।

24 november OPPO Reno 9 series launch date official OPPO Reno 9 Pro Plus specifications

OPPO Reno 9 Specifications

ओपो रेनो 9 सीरीज़ के प्रोडक्ट पेज पर कंपनी ने अपने तीनों मोबाइल फोंस को टीज़ करते हुए उनकी कई डिटेल्स शेयर की है। ओपो रेनो 9 और रेनो 9 प्लस की थिकनेंस सिर्फ 7.19एमएम होगी तथा ओपो रेनो 9 प्रो प्लस की मोटाई 7.99एमएम होगी। ये तीनों ही स्मार्टफोंस पंच-होल डिस्प्ले पर बने होंगे ये फोंस पूरी तरह से बेजल लेस होंगे जिसमें हल्का सा चिन पार्ट मौजूद रहेगा। फोटोज़ से पता चला है कि OPPO Reno9 Series स्मार्टफोंस का रियर पैनल 3डी डिजाईन पर बना होगा।

24 november OPPO Reno 9 series launch date official OPPO Reno 9 Pro Plus specifications

ओपो ने बता दिया है कि OPPO Reno9 और OPPO Reno9 Pro स्मार्टफोन 4,500एमएएच बैटरी पर लॉन्च होंगे तथा OPPO Reno9 Pro+ मोबाइल फोन को 4,700एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा। तीनों ही ओपो मोबाइल फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होंगे। वहीं लीक्स पर गौर करें तो सीरीज़ का सबसे बड़ा मॉडल 16 जीबी रैम मैमोरी तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1प्लस चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है।

24 november OPPO Reno 9 series launch date official OPPO Reno 9 Pro Plus specifications

ओपो रेनो 9 स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है तथा ओपो रेनो 9 प्रो में मीडियाटेक डिमेनसिटी 8100 चिपसेट देखने को मिल सकता है। ये दोनों ही मोबाइल फोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हो सकते हैं तथा सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल ओपो रेनो 9 प्रो प्लस को 80वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here