सिर्फ 31999 रुपये में ​मिलेगा Flip 5G फोन, ये है इंडिया का सबसे सस्ता मुड़ने वाला स्मार्टफोन

मुड़ने वाला मोबाइल यानी Foldable Phone तो चलाना चाहते हैं लेकिन महंगी कीमत पर अफोर्ड नहीं सकते, बहुत से लोगों की यही समस्या है। लेकिन इन दिनों Flip Phone को बेहद ही सस्ते रेट में खरीदने का मौका मिल रहा है। शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर Tecno Phantom V Flip 31,999 रुपये में बिक रहा है। यह प्राइस बिना किसी ऑफर या बैंक कार्ड के ही इतना कम हो गया है जो इसे इंडिया का सबसे सस्ता फ्लिप 5जी फोन बनाता है।

सबसे सस्ते फ्लिप फोन का प्राइस

31,999 रुपये में फ्लिप फोन खरीदने के लिए क्लिक करें – Tecno Phantom V Flip 5G

नोट : टेक्नो ब्रांड या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की गई है कि फैंटम ​वी फ्लिप 5जी फोन कब तक 31,999 रुपये में बिकेगा। यह प्राइस ड्रॉप सीमित समय के लिए ही लाया गया है तथा फोन का सेलिंग प्राइस कभी भी बदला जा सकता है।

Tecno Phantom V Flip 5G का डिजाइन

Tecno Phantom V Flip 5G की डिस्प्ले

यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह फुलएचडी+ डिस्प्ले एलटीपीओ एमोलेड पैनल पर बनी है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स ब्राइटनेस मिलती है। वहीं फोन की बाहरी ओर 1.32 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है जो राउंड शेप में है।

Tecno Phantom V Flip 5G की स्पेसिफिकेशन्स

सेल्फी कैमरा : टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी फोन में 32 मेगापिक्सल का डुअल-फ्लैश ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि अभी तक किसी भी फ्लिप फोन में इतनी ज्यादा मेगापिक्सल क्षमता वाला सेल्फी सेंसर नहीं मिला है।

बैक कैमरा : फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो पीडीएएफ फीचर भी सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर : Phantom V Flip 5G एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो हाईओएस 13.5 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है जो 3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी फोन 8जीबी रैम रैम पर लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल में 8GB Memory Fusion तकनीक दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM की ताकत देती है। वहीं फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी फोन में 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

कनेक्टिविटी: नया फैंटम वी फ्लिप 14 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है। इस फोन में ब्लूटूथ 5.3 और वाईफाई जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors