160MP Rear और 50MP Selfie Camera, फोटोग्राफी के मामले में नए रिकॉर्ड बनाने आ रहा है यह धाकड़ मोबाइल फोन

HONOR कंपनी आने वाली 23 नवंबर को अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज़ HONOR 80 series टेक मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अभी सीरीज़ में शामिल होने वाले स्मार्टफोंस का नाम तो नहीं बताया है लेकिन उम्मीद है कि 23 नवंबर को HONOR 80 SE 5G, HONOR 80 5G और HONOR 80 Pro 5G लॉन्च होंगे। आगे हमने ऑनर 80 सीरीज़ की लॉन्च डिटेल शेयर करने के साथ ही ऑनर 80, ऑनर 80 एसई और ऑनर 80 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया है जो लीक्स के जरिये सामने आ चुकी है।

इन दिन लॉन्च होगी HONOR 80 Series

ऑनर 80 सीरीज़ आने वाली 23 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। इन दिन HONOR 80 Series चीन में लॉन्च होगी जिसके बाद अन्य मार्केट्स में दस्तक दे सकती है। गौरतलब है कि ऑनर ब्रांड इन दिनों भारतीय बाजार में ज्यादा एक्टिव नहीं है लिहाजा हो सकता है​ कि ऑनर 80, ऑनर 80 एसई और ऑनर 80 प्रो इंडिया में लॉन्च ना हो। लेकिन पावरफुल कैमरे से लैस ऑनर 80 सीरीज़ भारतीय समयानुसार 23 नवंबर की दोपहर 12 बजे टेक मार्केट में ऑफिशियल हो जाएगी।

Honor 80 Pro

HONOR 80 Series का कैमरा

ऑनर 80 सीरीज़ को लेकर बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सीरीज़ पावरफुल कैमरे से लैस होगी। सामने आए लीक्स के अनुसार सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल HONOR 80 Pro 5G में 160 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करेगा। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।

Honor 80 SE

HONOR 80 Series की स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार सीरीज़ का बेस मॉडल HONOR 80 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 782जी चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। HONOR 80 SE स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर लॉन्च किए जान की जानकारी लीक में सामने आई है। इसी तरह HONOR 80 Pro स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जिसे 3.2गीगाहर्ट्ज़ त​क की क्लॉक स्पीड मिल सकेगी।