22,000mAh Battery वाला फोन! ये तो पॉकेट में रॉकेट है

Join Us icon

बड़ी बैटरी वाले फोंस की बात आती है तो दिमाग में ज्यादा से ज्यादा 5,500mAh Battery या 6,000mAh Battery का ख्याल आता है। लेकिन अगर हम कहें कि एक ऐसा स्मार्टफोन भी मार्केट में आने वाला जिसमें 22,000mAh Battery मिलेगी, तो आपका ​क्या रिएक्शन होगा? खबर सामने आ रही है कि यह बड़ा कारनाम Oukitel WP19 Pro करके दिखाएगा जो आने वाली 12 दिसंबर को चीन में लॉन्च होगा।

22,000mAh Battery

मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि चाइनीज ब्रांड ओकीटेल अगले महीने Oukitel WP19 Pro नाम का एक मोबाइल मार्केट में ला रही है जो 22,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। सिर्फ इतना ही नहीं दमदार बैटरी के साथ ही इस स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी जो बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने का काम करेगी। यह 22,000mAh Battery कई सेल्स से मिलकर बनी होगी जो ओकीटेल डब्ल्यूपी19 प्रो को अभी तक मार्केट में आए सबसे अधिक बैटरी पावर वाले फोंस में से एक बनाएगी।

rugged smartphone

ओकीटेल का यह मोबाइल एक rugged smartphone स्मार्टफोन होगा जो बेहद ज्यादा मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी पर बनाया जाएगा। इस फोन में तगड़ी IP Rating दी जाएगी जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाएगी। यहां बताते चलें कि Oukitel को रग़्ड स्मार्टफोन बनाने में महारथ हासिल है। इस ब्रांड के फोन अत्याधिक गर्मी और ठंड को भी झेल जाते हैं तथा पानी में डुबने तथा पत्थर से टकराने पर भी सुरक्षित रहते हैं

Oukitel WP19 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.8″ FHD+ 120Hz Display
  • 2TB Expandable
  • MediaTek Helio G99
  • 12GB RAM + 256GB Storage

ओकीटेल के इस फोन को 12जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं मोबाइल में 2टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

लीक की मानें तो प्रोसेसिंग के लिए यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करेगा। इस फोन को मार्केट में एंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

ओकीटेल डब्ल्यूपी19 प्रो में 6.8 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here