22,000mAh Battery वाला फोन, 9 बार चार्ज कर देगा iPhone 15! देखें कौन है यह बाहुबली

Join Us icon

रग्ड स्मार्टफोन बनाने में माहिर टेक ब्रांड Oukitel ने टेक मार्केट में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक और नया मोबाइल Oukitel WP33 Pro पेश कर दिया है। बेहद ही मजबूत बॉडी और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस स्मार्टफोन में 22,000mAh Battery, 32MP Selfie Camera और 24GB RAM (8GB+12GB) जैसी चीजें मिलती है। इस तगड़े फोन की ताकतवर डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

22,000mAh Battery

इस फोन की जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है इसकी बड़ी बैटरी। यह मोबाइल फोन 22,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल फोन 2600 घंटे यानी तकरीबन 108 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। वहीं एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस पर लगातार 7 दिन तक मल्टीवर्क किया जा सकता है। Oukitel ने यह तक कह डाला है कि WP33 Pro से iPhone 15 को 9 बार चार्ज कर सकते हैं। बता दें कि यह मोबाइल 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है।

Rugged Smartphone

Oukitel WP33 Pro एक रग्ड स्मार्टफोन है जो MIL-STD-810H standards सर्टिफाइड है। यह मोबाइल IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आता है जो -45 डिग्री की ठंड से लेकर 75 डिग्री की भयंंकर गर्मी को भी झेल सकता है। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस 1.5 मीटर गहने पानी में 30 मिनट तक पड़ा रहने पर भी सही काम करेगा तथा पत्थर से टकराने और चट्टान पर गिरने पर भी सुरक्षित रहेगा। यह मोबाइल वॉटर, डस्ट और शॉक प्रूफ है

Oukitel WP33 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ FHD+ IPS 60Hz display
  • MediaTek Dimensity 6100+
  • 32MP IMX616 Selfie Camera
  • 64MP Sony IMX686 Rear Camera

स्क्रीन : Oukitel WP33 Pro स्मार्टफोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर करती है तथा 450निट्स ब्राइटनेस और 400पीपीआई सपोर्ट करती है।

प्रोसेसिंग : कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100 प्लस आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसके साथ 12जीबी वचुर्अल रैम भी मिलती है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस फोन में बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का सोनी आइएमएक्स686 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल आइएमएक्स350 नाइट विज़न कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oukitel WP33 Pro स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सोनी आइएमएक्स616 सेंसर है जो खराब लाइट में भी बेहरतीन रील्स शूट करने में भी माहिर है।

अन्य फीचर्स : इस फोन से 136dB तक का तेज आवाज निकाली जा सकती है जो किसी जेट प्लेन से भी अधिक है। वहीं अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 5W speaker, NFC और OTG भी मिल जाता है।

इस फोन के सभी फीचर्स को डिटेल में पढ़ने के लिए (यहां क्लिक कर) सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here