Realme GT 6T इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, जानें क्या है तारीख

Join Us icon
Realme GT Neo 6

इंडिया का पहला Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट वाला फोन 22 मई को लॉन्च होगा। यहां हम बात कर रहे हैं रियलमी ब्रांड द्वारा लाए जा रहे Realme GT 6T स्मार्टफोन की। लंबे समय के बाद कंपनी भारत में अपनी ‘जीटी’ सीरीज लेकर आ रही है जो पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। बीते दिनों फोन को टीज करने के बाद आज ब्रांड की ओर से इसकी लॉन्च डिटेल्स भी शेयर कर दी गई है।

Realme GT 6T इंडिया लॉन्च डिटेल

रियलमी इंडिया ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बता दिया गया है कि रियलमी जीटी 6टी 22 मई को भारत में लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी जो दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इसी ईवेंट के मंच से Realme GT 6T प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स ऑफिशियल की जाएगी। वहीं ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर भी फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है। रियलमी जीटी 6टी लॉन्च ईवेंट सभी रियलमी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।

Realme GT 6T प्राइस (लीक)

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹29,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹31,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹33,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage = ₹35,999

रियलमी जीटी 6टी को लेकर सामने आया है कि यह मोबाइल 4 वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। लीक के मुताबिक फोन के 8जीबी+128जीबी वाले बेस वेरिएंट का रेट 29,999 रुपये होगा। वहीं 8जीबी+256जीबी 31,999 रुपये में, 12जीबी+256जीबी वेरिएंट 33,999 रुपये तथा 12जीबी+512जीबी वेरिएंट 35,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। फोन की पुख्ता कीमत के लिए 22 मई का इंतजार करना होगा।

realme GT 6T की परफॉर्मेंस

कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि ​अपकमिंग रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7प्लस जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। रियलमी की ओर से फोन का Antutu score भी शेयर किया जा चुका है जो 1.5मिलियन से भी अधिक प्राप्त हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

realme GT 6T स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले : रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन में 6.78 इंच पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 1.5के रेजोल्यूशन वाली होगा। इस फोन में ओएलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1600निट्स ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर ओआईएक तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर तथा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड आईएमएक्स355 लेंस मिलने की उम्मीद है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए Realme GT 6T स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस मोबाइल में कंपनी सोनी आईएमएक्स615 सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए अपकमिंग रियलमी जीटी 6टी में 5,500एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं यह मोबाइल 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here