Vivo T3 इंडिया लॉन्च डेट हुई अनाउंस, इस तारीख से मिलेगा सस्ते में 5G का मजा

Join Us icon

Vivo T3 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म को गया है। कंपनी ने आज ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि यह स्मार्टफोन 21 मार्च को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी वीवो टी3 5जी का ‘प्रोडक्ट पेज‘ लाइव कर दिया गया है जहां लॉन्च डिटेल्स के साथ ही इस स्मार्टफोन की फोटो व डिजाइन को भी दिखाया गया है।

Vivo T3 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

वीवो टी3 5जी फोन 21 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। इस तारीख की दोपहर बजे 12 कंपनी ईवेंट का आयोजन करेगी जिसे ब्रांड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित वीवो इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव दिखाया जाएगा। वहीं ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी Vivo T3 5G लॉन्च लाइव देखा जा सकेगा। मोबाइल की कीमत, ऑफर्स तथा सेल डिटेल्स की जानकारी 21 मार्च को सार्वजनिक कर दी जाएगी।

Vivo T3 5G Price (लीक)

वीवो टी3 5जी एक मिड बजट फोन होगा जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम ही रखी जाएगी। हमारा अनुमान है कि Vivo T3 5G स्टार्टिंग प्राइस 18,999 रुपये देखने को मिल सकता है। वहीं लीक में बताया गया है कि यह मोबाइल Crystal Flake और Cosmic Blue कलर में लॉन्च किया जाएगा। बहरहाल फोन के पुख्ता प्राइस व लॉन्च डिटेल के लिए 21 मार्च का इंतजार करना होगा।

Vivo T3 5G Specifications (लीक)

  • 6.67″ 120Hz AMOLED Screen
  • MediaTek Dimensity 7200
  • 8GB Extended RAM 3.0
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 44W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले : वीवो टी3 5जी फोन 6.67 इंच की पंच-होल स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसार यह ​फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन डिस्प्ले होगी जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी। वहीं स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1800निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।

प्रोसेसर : Vivo T3 5G फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यह चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा Nothing Phone 2a भी इसी चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। वीवो टी3 को एंडरॉयड 14 पर लॉन्च किया जा सकता है।

मैमोरी : लीक के बताया गया है कि वीवो टी3 5जी फोन 8जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर से लैस होगा। इस मोबाइल में 8जीबी फिजिकल रैम भी मौजूद रहेगी तथा वचुर्अल रैम इसके साथ मिलकर फोन को 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी। यह वीवो 5जी फोन 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हो सकता हैं

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वीवो टी3 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। लीक में सामने आया है कि इसके बैक पैनल पर ओआईएस फीचर से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स882 मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल बोका लेंस दिया जाएगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo T3 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।

अन्य फीचर्स : लीक में सामने आया है कि वीवो टी3 5जी फोन IP54 रेटिड होगा। वहीं इसमें 10 5G band, 1TB microSD card सपोर्ट तथा 7.95mm थिकनेस देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here