200MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ रियलमी ने लॉन्च किए दो धाकड़ फोन, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
200 MP camera phone Realme 11 Pro plus launched price specifications and features
Highlights

  • चीन में आए Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ फोन।
  • Realme 11 सीरीज की शुरुआती कीमत RMB 1,599 (लगभग 19,000 रुपये) है।
  • Realme 11 Pro+ में 200MP प्राइमरी कैमरा है।

Realme 11 सीरीज को आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज में Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ जैसे मॉडल्स को लाया गया है। इसके अलावा सीरीज के सभी फोन एक समान सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किए गए हैं। आइए इस आर्टिकल में हम आपको सीरीज के टॉप एंड स्मार्टफोन Realme 11 Pro+ के साथ ही Realme 11 Pro के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें रियलमी 11 फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स…

रियलमी 11 Pro और 11 Pro Plus की कीमतें

  • Realme 11 Pro के 8GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस RMB 1,799 (लगभग 21,300 रुपये), 12GB + 256GB मॉडल की कीमत RMB 1,999 (लगभग 23,700 रुपये) और हाई-एंड 12GB + 512GB मॉडल की कीमत RMB 2,299 (लगभग 27,300 रुपये) है। हैंडसेट स्टाररी नाइट डार्क, सिटी ऑफ ग्रीन्स और सिटी ऑफ सनराइज कलर ऑप्शन में आता है।
  • Realme 11 Pro+ के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत RMB 2,099 (लगभग 24,900 रुपये), 12GB + 512GB मॉडल की कीमत RMB 2,399 (लगभग 28,500 रुपये) और हाई-एंड 12GB + 1TB की कीमत RMB 2,599 (लगभग 30,900 रुपये) है। हैंडसेट स्टाररी नाइट डार्क, सिटी ऑफ ग्रीन्स और सिटी ऑफ सनराइज कलर ऑप्शन में आता है।

Realme 11 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

realme-11-pro-5g

  • डिसप्ले: रियलमी 11 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 X 2412 पिक्सल रेजोल्यूशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 93.65 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, पंच- के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है।
  • प्रोसेसर: हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ माली-जी68 जीपीयू से लैस है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • ओएस: रियलमी 11 प्रो बॉक्स से बाहर एंडरॉयड 13-आधारित रियलमी यूआई 4.0 कस्टम स्किन को बूट करता है।
  • कैमरा: रियलमी 11 प्रो में पीछे की तरफ डुअल कैमरा है, जिसमें f/1.75 अपर्चर वाला 108MP का प्राइमरी कैमरा, OIS, 6P लेंस और 2MP का डुअल सेंसर है।
  • सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी विकल्पों में चार्जिंग के लिए 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Realme 11 Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन्स

realme-11-pro-plus-5g

  • डिसप्ले: रियलमी 11 प्रो+ में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1080 X 2412 पिक्सल रेजोल्यूशन, 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, 93.65 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 100 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गैमट के साथ समान 6.7-इंच एफएचडी+ एमोलेड डिसप्ले है।
  • प्रोसेसर: हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ माली-जी68 जीपीयू से लैस है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 12GB तक रैम और 1TB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • ओएस: रियलमी 11 प्रो+ एंड्रॉइड 13-आधारित रियलमी यूआई 4.0 कस्टम स्किन पर कार्य करता है।
  • कैमरा: रियलमी 11 प्रो में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें 200MP का एक बड़ा प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है।
  • सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें चार्जिंग के लिए 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • अन्य: रियलमी 11 प्रो+ में सुरक्षा के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, हाई-रेस ऑडियो और एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर है।

realme 11 Pro Plus Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here