Jio vs Airtel: 2GB data प्रतिदिन वाले प्लान की लिस्ट, जानें कौन सा रिचार्ज है आपके लिए बेस्ट

Join Us icon

मोबाइल चलाना महंगा हो गया है! Reliance Jio और Airtel ने अपने सभी रिचार्ज प्लान्स का प्राइस बढ़ा दिया है। ये नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू होगी तथा मोबाइल टैरिफ प्लान रेट बढ़ने का बोझ आम जनता पर पड़ेगा। सबसे ज्यादा बदलाव 2जीबी डाटा प्रतिदिन (2GB/day) वाले प्लान्स में देखा जा रहा है जो पहले की तुलना में 100 रुपये से भी अधिक महंगे हो गए हैं।

28 दिन के लिए 2GB data प्लान

कंपनी नया प्राइस पुराना रेट कीमत में बढ़ोतरी
Reliance Jio ₹349 ₹299 50 रुपया
Airtel प्लान उपलब्ध नहीं प्लान उपलब्ध नहीं प्लान उपलब्ध नहीं

रिलायंस जियो के पास सिर्फ एक ही ऐसा प्लान है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है तथा हर दिन 2जीबी डाटा प्रदान करता है। इस Reliance jio tariff plan की कीमत 349 रुपये है। बता दें ​कि अभी तक यह रिचार्ज 299 रुपये का था लेकिन अब इसका रेट 50 रुपये बढ़ा दिया गया है।

Airtel यूजर्स को निराशा होगी क्योंकि कंपनी के पास कोई भी ऐसा रिचार्ज प्लान नहीं है जो 28 दिन की वैधता के साथ आता हो तथा हर दिन 2GB data देता हो।

Jio vs Airtel – यहां एयरटेल की ओर कोई प्लान नहीं लाया गया है तथा रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 2जीबी डाटा प्रतिदिन वाला प्लान 349 रुपये का हो गया है।

56 दिन के लिए 2GB data प्लान

कंपनी नया प्राइस पुराना रेट कीमत में बढ़ोतरी
Reliance Jio ₹629 ₹533 96 रुपया
Airtel ₹649 ₹549 96 रुपया

56 दिन यानी ​तकरीबन दो महीने चलने वाले प्लान्स की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से यह रिचार्ज अभी तक 533 रुपये में दिया जा रहा था। लेकिन अब कंपनी की ओर से प्लान का रेट 96 रुपये बढ़ा दिया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 629 रुपये हो गई है।

एयरटेल यूजर्स को अगर 56 दिनों के लिए हर रोज 2जीबी डाटा चाहिए तो उन्हें भी 96 रुपये एक्स्ट्रा चुकाने पड़ेंगे। कंपनी की ओर से यह रिचार्ज प्लान अभी तक 549 रुपये में दिया जा रहा था लेकिन ​अब प्राइस हाइक के बाद इस टैरिफ प्लान की कीमत बढ़कर 649 रुपये हो गई है।

Jio vs Airtel – दोनों ही कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत 96 रुपये बढ़ा दी है। लेकिन 56 दिनों के लिए 2जीबी डाटा प्रतिदिन चाहिए तो रिलायंस जियो एयरटेल की तुलना में 20 रुपये सस्ता पड़ेगा।

84 दिन के लिए 2GB data प्लान

कंपनी नया प्राइस पुराना रेट कीमत में बढ़ोतरी
Reliance Jio ₹859 ₹719 140 रुपया
Airtel ₹979 ₹839 140 रुपया

महंगाई की मार 84 दिन वाले प्लान्स पर भी पड़ी है। जो Reliance jio tariff plan पहले 719 रुपये का आता था उसका रेट अब बढ़कर 859 रुपये हो गया है। यानी अब से समान सुविधा पाने के लिए 140 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।

84 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान की बात करें तो इस कंपनी ने भी अपने टैरिफ रेट को 140 रुपये बढ़ा दिया है। पहले जहां Airtel यूजर्स को इतने दिनों के लिए हर रोज 2जीबी डाटा चलाने के लिए 839 रुपये देने पड़ते थे वहीं अब ग्राहकों को 979 रुपये का भुगतान करना होगा।

Jio vs Airtel – हर रोज 2जीबी डाटा देने वाला 84 दिन का जियो प्लान एयरटेल की तुलना में 120 रुपये सस्ता है। दोनों ही ऑपरेटर्स ने अपने रिचार्ज प्लान को 140 रुपये महंगा कर दिया है लेकिन फिर भी जियो ग्राहकों को एयरटेल यूजर्स की तुलना में प्लान बेनिफिट के लिए कम पैसा चुकाना होगा।

365 दिन के लिए 2GB data प्लान

कंपनी नया प्राइस पुराना रेट कीमत में बढ़ोतरी
Reliance Jio प्लान उपलब्ध नहीं प्लान उपलब्ध नहीं प्लान उपलब्ध नहीं
Airtel ₹3599 ₹2999 600 रुपया

Jio की ओर से ऐसा कोई वार्षिक प्लान नहीं लाया गया है जो पूरे साल के लिए हर दिन 2जीबी डाटा देता हो। बताते चलें कि कंपनी की ओर से 365 दिनों के लिए 3599 रुपये का प्लान जारी किया गया है जो डेली 2.5GB data देता है।

Airtel ने अपने 365 दिन वाले प्लान की कीमत बढ़ाते हुए इसे महंगा कर दिया है। एक साल के लिए हर दिन 2GB data देने वाला एयरटेल प्लान पहले 2999 रुपये का आता था जिसका रेट बढ़कर अब 3599 रुपये हो गया है। कंपनी की ओर से इस टैरिफ प्लान को 600 रुपये महंगा कर दिया गया है।

Jio vs Airtel – 2जीबी डाटा प्रतिदिन वाला सालाना प्लान जियो के पास तो नहीं है लेकिन ​फिर भी इस कंपनी के सामने एयरटेल महंगा पड़ता है। दरअसल जितने रुपये में एयरटेल ग्राहको को 365 दिनों तक हर दिन 2GB मिलेगा, उतने ही रुपये में जियो यूजर्स 2.5GB data का लाभ उठा पाएंगे।

Airtel 5G vs Jio 5G know which company 5g speed is best in india 5g sim 5g plan 5g phone

नोट – यहां हमने Reliance Jio और Airtel के उन्हीं प्लान्स का जिक्र किया है जो सिर्फ टेलीकॉम बेनिफिट (डाटा, कॉलिंग और एसएमएस) देते हैं। इन दोनों ही ऑपरेटर के पास कुछ अन्य प्लान्स भी मौजूद हैं जो OTT सब्सक्रिप्शन के साथ 2GB data प्रतिदिन देते हैं। इनकी डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं – Jio / Airtel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here