18000 रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung Galaxy S24+ स्मार्टफोन, S24 Ultra पर भी 12 हजार का डिस्काउंट

Join Us icon

91मोबाइल्स ने कल ही अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सैमसंग ने ऑफलाइन मार्केट के लिए स्पेशल स्कीम शुरू की है जिसमें Samsung Galaxy S24 पर 13000 रुपये की छूट मिल रही है। इसी स्कीम के तहत कंपनी Samsung Galaxy S24+ और S24 Ultra पर भी भारी डिस्काउंट दे रही है। ऑफर के तहत ये मोबाइल फोन 18000 रुपये तक कम रेट पर खरीदें जा सकते हैं।

Samsung Galaxy S24+ पर ऑफर

सैमसंग फोन पर मिल रही स्कीम के तहत गैलेक्सी एस24 प्लस 5जी फोन खरीदने पर 18,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें कंपनी की ओर से 17 हजार रुपये का डिस्काउंट फिक्स है तथा इसके उपर दुकानदार अपनी ओर से 1 हजार रुपये की एक्ट्रा छूट दे सकते हैं। ऑफर के तहत Galaxy S24 Plus के 256GB वेरिएंट को 81,000 रुपये तथा 512GB मैमोरी मॉडल को 91,999 रुपये में पाया जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra पर ऑफर

कंपनी की ओर से सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर 12,000 रुपये का डिस्काउंट पेश किया गया है। स्कीम के तहत Galaxy S24 Ultra के 12GB+256GB और 12GB+512GB मॉडल को क्रमश: 1,17,999 रुपये और 1,27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं सबसे बड़ा 12GB+1TB मॉडल 1,47,999 में पाया जा सकता है।

गौरतलब है कि यह ऑफलाइन स्कीम सिर्फ रिटेल शॉप तथा मोबाइल की दुकान पर ही मिलेगी जो 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है तथा आने वाली 31 जुलाई तक मिलेगी।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price
Rs. 109,999
Go To Store
Rs. 139,999
Go To Store
See All Prices

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच की QHD+ स्क्रीन दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 2600nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी से लैस है जो स्क्रीन आउटपुट के अनुसार विजुअल प्रदान करती है।

प्रोसेसिंग

सैमसंग गैलेक्सी गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 आक्टाकोर पर लॉन्च हुआ है। इसमें 64-बिट आर्किटेक्चर पर निर्मित क्वालकॉम क्रियो सीपीयू में एक प्राइम कोर शामिल है जो 3.39गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड तक पहुंच सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 200MP वाइड कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12MP Ultra-Wide लेंस, एफ/3.4 अपर्चर वाला 5x 50MP Telephoto लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 10MP Telephoto सेंसर मौजूद है। सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए 12MP Front कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के ​जरिये फोन को सिर्फ 30 मिनट में ही 65% तक चार्ज किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है तथा साथ ही इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 फीचर भी मिलता है।

फीचर

Samsung Galaxy S24 Ultra आईपी68 रेटेड है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। USB Type-C 3.2, Wi-Fi 7 और S-Pen इस सैमसंग फोन के कुछ खास फीचर्स हैं।

Best Competitors

See All Competitors

Samsung Galaxy S24 Ultra Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here