180MP Camera वाला Phone… दुनिया में पहली बार होगा लॉन्च!

200MP Camera Phone इंडियन मार्केट में उपलब्ध हैं। हाल ही में Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus लॉन्च हुए हैं और कुछ ही दिनों में Realme 12 Pro भी आ जाएगा। लेकिन क्या आपने किसी मोबाइल फोन में 180MP Camera देखा है? जी हां, हम 108MP नहीं 180MP की बात कर रहे हैं। एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि Honor Magic 6 Pro 180 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।

इस फोन में मिलेगा 180MP Camera

ऑनर से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपनी ‘मैजिक सीरीज’ के नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है जो Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेंगे। यह लीक डिजिटल चैट स्टेशन ने अपनी नई पोस्ट में शेयर किया है। लीक में इन दोनों ऑनर फोंस की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई है जिसमें लेंस की पावर और क्षमता का जिक्र किया गया है।

Honor Magic 6 Pro का कैमरा

लीक के अनुसार ऑनर मैजिक 6 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस फोन में 180-megapixel periscope telephoto लेंस दिए जाने की बात सामने आई है जो 1/1.49″ सेंसर होगा तथा 2.5x Optical Zoom सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 1/1.3″ 50-megapixel प्राइमरी कैमरा तथा 50-megapixel ultra-wide lens भी देखने को मिल सकता है।

Honor Magic 6 का कैमरा

ऑनर मैजिक 6 की बात करें तो इसे भी ट्रिपल रियर सेटअप पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक की मानें तो इस फोन में 50-megapixel main camera, 50-megapixel ultra-wide lens और एक 32-megapixel telephoto camera दिया जा सकता है जो 2.5x optical zoom की क्षमता से लैस होगा।

गौरतलब है कि उपरोक्त कैमरा डिटेल्स फिलहाल सिर्फ लीक में ही सामने आई है, लिहाजा अभी इसे पुख्ता करार नहीं दिया जा सकता है।

Honor Magic 6 के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले : सीरीज़ के बेस मॉडल की बात करें तो मैजिक 6 में क्वॉड-कर्व्ड ओएलइडी पैनल वाली स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसमें 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट, Oasis आई-प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं तथा मजबूती के लिए rhino glass प्रोटेक्शन भी मिल सकती है।

प्रोसेसिंग : Honor Magic 6 एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हो सकता है जो मैजिक 8.0 यूआई पर काम करेगा। लीक की मानें तो यह मोबाइल फोन क्वॉलकॉम के सबसे नए और पावरफुल मोबाइल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

बैटरी : पवार बैकअप के लिए इस फोन में 5,800एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 66वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि यह ऑनर स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा।

अन्य : फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डेडीकेटेड सिक्योरिटी चिप, रेडियो फ्रीक्वेंसी चिप सी1, सैटलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।