45 रुपये में मिलेगी 180 दिनों की प्लान वैलिडिटी! यहां जानें इस रिचार्ज की पूरी डिटेल

Highlights

Vodafone Idea यानी Vi भारत में अभी तक अपनी 5G Service चालू नहीं कर पाई है। Jio और Airtel से रेस में पिछड़ने के बाद अब यह कंपनी अपने रिचार्ज प्लान्स, टैरिफ पैक और विभिन्न स्कीम्स के जरिये मोबाइल यूजर्स को आर्कषित करने की जुगत में लगी है। इसी प्रयास के तहत अब वीआई एक 45 रुपये का रिचार्ज लेकर आई है जो पूरे 180 दिन यानी 6 महीने तक काम करता है।

वोडाफोन आइडिया के 45 रुपये वाले प्लान की पूरी डिटेल

  • Vi का 45 रुपये का यह टैरिफ प्लान एक स्मार्ट पैक है जो 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
  • इस प्लान को Missed Call Alerts पैक का नाम दिया गया है।
  • जैसा कि नाम से ही साफ हो जाता है इस रिचार्ज के बाद मोबाइल यूजर्स को मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस प्राप्त होती है।
  • यह सर्विस एक बार 45 रुपये का रिचार्ज कराने के बाद 180 दिनों तक काम करती रहेगी।

  • 45 रुपये वाले वीआई प्लान में किसी तरह का कॉलिंग या डाटा बेनिफिट नहीं मिलता है।
  • यह No Service Validity प्लान है लिहाजा इसका रिचार्ज कराने पर किसी तरह की दूसरी या एक्स्ट्रा सुविधा नहीं मिलती हैं।
  • याद रहें कि 45 रुपये का रिचार्ज कराने के बाद भी अपना नंबर चालू रखने के लिए यूजर्स को दूसरे वैलिडिटी रिचार्ज भी कराने ही पड़ेंगे।

    वीआई के 45 रुपये वाले रिचार्ज से किसे फायदा होगा

    वीआई का यह मिस्ड कॉल अलर्ट प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो नो नेटवर्क एरिया में आते-जाते रहते हैं। यह किसी बिल्डिंग के बेसमेंट या किसी दूर दराज के इलाकों में आवाजाही करने वाले मोबाइल यूजर्स को बेनिफिट देगा। जिनके फोन नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से आउट ऑफ कवरेज रहते हैं उन्हें नेटवर्क में आने पर Missed Call Alert मिलेगा तथा वह जान पाएंगे कि किसने उन्हें फोन मिलाया था।

    नोट : अगर आप या आपके परिवार में कोई वोडफोन आइडिया (Vi) का नंबर यूज़ करता है तो कंपनी की ओर से वीआई यूजर्स को 2GB Data और 5GB Data फ्री दिया जा रहा है। इस मुफ्त ऑफर का फायदा उठाने के लिए (यहां क्लिक करें)