Samsung Galaxy M14 5G इंडिया में 17 अप्रैल को होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और तगड़ी 6,000mAh बैटरी

Highlights

सैमसंग भारत में अपना एक और 5जी फोन लेकर आ रही है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि आने वाली 17 अप्रैल को नया Samsung Galaxy M14 5G फोन इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ में जोड़े जाने वाले इस सस्ते मोबाइल की कई स्पेसिफिकेशन्स की ऑफिशियली शेयर की जा चुकी है जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी लॉन्च व प्राइस

Samsung Galaxy M14 5G फोन 17 अप्रैल को भारतीय बाजार में एंट्री लेगा जिसकी कीमत व सेल डिटेल्स पर से पर्दा इसी दिन दोपहर 12 बजे उठेगा। कंपनी ने प्रोडक्ट पेज से जरिये टीज़ कर दिया है कि यह मोबाइल 13 हजार के बजट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। हमें उम्मीद है कि गैलेक्सी ए14 5जी की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • Exnos 1330
  • 13 5G Bands
  • Android 13
  • Samsung Galaxy M14 5G फोन में प्रोसेसिंग के लिए कंपनी का ही एक्सनॉस 1330 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह चिपसेट 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जो 13 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है।

    यह सैमसंग मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च होगा जो सैमसंग वन यूआई के साथ मिलकर काम करेगा। कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को 2 साल की एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

  • 25W Charging
  • 6,000mAh Battery
  • 50MP Triple Camera
  • सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी की बैटरी इसकी बड़ी ताकत होगी। इस मोबाइल फोन में 6,000एमएएच बैटरी दी जाएगी जो कंपनी के दावेनुसार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 2 दिन तक लगातार काम कर पाएगी। साथ इसमें 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी।

    फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M14 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सेंसर होगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।