OnePlus को टक्कर देने आया 16GB RAM वाला Realme Phone, सभी स्पेसिफिकेशन्स हैं दमदार

Join Us icon

रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन realme GT 6 पेश कर दिया है। हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस मोबाइल में 16GB RAM और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 120W चार्जिंग तथा 5,500mAh Battery मिलती है। इस तगड़े 5जी फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme GT 6 डिजाइन

realme GT 6 प्राइस

  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹40,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage – ₹42,999
  • 16GB RAM + 512GB Storage – ₹44,999

रियलमी जीटी 6 5जी फोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 8जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है। फोन का 12जीबी+256जीबी वेरिएंट 42,999 रुपये में तथा सबसे बड़ा 16जीबी+512जीबी वेरिएंट 44,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। Realme GT 6 को Fluid Sliver और Razor Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

ऑफर्स की बात करें तो शुरुआती सेल में कंपनी realme GT 6 पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट पेश कर रही है जो सभी वेरिएंट्स पर लागू होगा। वहीं शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से यह स्मार्टफोन खरीदने पर 1000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी। इसे 12 महीने की No Cost EMI पर भी परचेज किया जा सकता है।

realme GT 6 Price
Rs. 36,500
Go To Store
See All Prices

realme GT 6 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3
  • 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • 50एमपी+50एमपी+50एमपी बैक कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 120वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 5,500एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : realme GT 6 में AMOLED पैनल वाली 6.78 इंच FHD+ 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 6000nits पिक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर : यह रियलमी मोबाइल 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लॉन्च हुआ है जो 3.0GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 735 जीपीयू मौजूद है।

बैक कैमरा : realme GT 6 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50MP Sony LYT-808 OIS सेंसर, 50MP Samsung JN5 Telephoto लेंस तथा 50MP Sony IMX355 Ultra-Wide एंगल लेंस दिया गया है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी जीटी 6 5जी फोन 32MP Front कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए realme GT 6 में तगड़ी 5,500mAh Battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज के लिए मोबाइल को 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

realme GT 6 कंपटीशन

स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 पर लॉन्च होने वाला यह लेटेस्ट मोबाइल फोन है। कुछ ही दिनों पहले Xiaomi 14 civi और POCO F6 भी इसी प्रोसेसर के साथ आए हैं जो रियलमी जीटी 6 के सामने चुनौती पेश करेंगे। वहीं iQOO Neo 9 Pro तथा इंडियन मोबाइल मार्केट में पहले ही हिट साबित हो चुके इस रेंज के OnePlus 12R से भी realme GT 6 को तगड़ी चुनौती मिल सकती है।

Best Competitors

See All Competitors

realme GT 6 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here