OnePlus Nord 4 16 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च, इस बार मिलेगा Metal Frame!

Join Us icon

फ्लैगशिप कीलर नाम से मशहूर टेक ब्रांड वनप्लस अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज का नया और पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 लेकर आ रहा है। कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वह आने वाली 16 जुलाई को OnePlus Summer Launch event का आयोजन करने वाली है। इसी ईवेंट के मंच से नोर्ड 4 पेश होगा। वनप्लस लॉन्च डिटेल्स तथा लीक्स स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus Nord 4 लॉन्च डेट

वनप्लस नोर्ड 4 16 जुलाई को OnePlus Summer Launch ईवेंट में लॉन्च होगा। यह एक ग्लोबल ईवेंट है जिसका आयोजन मिलान, इटली में किया जा रहा है। इसी ईवेंट के मंच से OnePlus Nord 4 इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। 16 जुलाई की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च शुरू होगा जिसे कंपनी वेबसाइट सहित सभी वनप्लस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। वनप्लस समर लॉन्च ईवेंट की डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

OnePlus Nord 4 का रेट

लीक में सामने आया है ​कि वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन को 31,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। यह मोबाइल के बेस वेरिएंट का प्राइस हो सकता है। वहीं Nord 4 5G के सबसे बड़े मैमोरी वेरिएंट का प्राइस 35,999 रुपये तक जा सकता है।

OnePlus Nord 4 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.74-इंच 120हर्ट्ज़ ओएलइडी डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर
  • 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर
  • 5,500एमएएच बैटरी
  • 100वॉट फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले : लीक के अनुसार इस फोन में 6.74 इंच की 1.5K ओएलईडी स्क्रीन दी जाएगी। OnePlus Nord 4 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2150nits ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

प्रोसेसर : OnePlus Nord 4 को क्वालकॉम के 4नैनोमीटर पर बने Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा।

मैमोरी : लीक के मुताबिक यह मोबाइल 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन में 128GB, 256GB तथा 512GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड 4 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें OIS तकनीक वाला 50MP SONY LYT 600 मेन सेंसर तथा 8MP Ultra-wide IMX355 लेंस मिल सकता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए OnePlus Nord 4 में 16MP Front कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के मानें तो यह Samsung S5K3P9 सेंसर होगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन को 5,500mAh battery पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here