150W Fast Charging की पावर के साथ Realme GT Neo 3 हुआ लॉन्च, भयंकर ताकत से लैस है यह रियलमी फोन

Realme ने अपनी होम मार्केट चीन में आज कंपनी की ‘जीटी’ सीरीज़ में नया स्मार्टफोन जोड़ते हुए Realme GT Neo 3 लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन 12GB RAM, MediaTek Dimensity 8100 SoC, 50MP Rear Camera, 16MP Selfie Camera के साथ ही 150W Fast Charging तकनीक की पावर से लैस है। फिलहाल चाइना में लॉन्च हुआ यह फ्लैगशिप रियलमी मोबाइल आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है। आगे इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की डिटेल्स शेयर की गई है।

Realme GT Neo 3 की स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी जीटी नियो 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। पंच-होल स्टाईल पर बनी यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस की गई है जिसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है।

रियलमी जीटी नियो 3 स्मार्टफोन को एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 3.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 2.85गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 5एनएम टेक्नोलॉजी पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 8100 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी610 जीपीयू सपोर्ट करता है। इस रियलमी फोन 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन में 5जी और 4जी एलटीई दोनों को चलाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Realme GT Neo 3 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स766 सेंसर मौजूद है जो ओआईएस फीचर के साथ काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का टेली मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Samsung S5K3P9 कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है।

Realme GT Neo 3 को कंपनी ने बैटरी और चार्जिंग टेक्नोलॉजी के हिसाब से दो अलग-अलग मॉडल्स में लॉन्च किया है। मॉडल में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है तथा 150वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करता है। इसी तरह रियलमी जीटी नियो 3 का दूसरा मॉडल 5,000एमएएच बैटरी के साथ 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। बता दें कि यह रियलमी फोन वीटी कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन को हैवी प्रोसेसिंग में भी ठंडा रखती है।

Realme GT Neo 3 की कीमत

सबसे पहले रियलमी जीटी नियो 3 के 150वॉट वाले मॉडल की बात करें तो यह दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 2699 युआन यानी भारतीय करंसी अनुसार 32,300 रुपये के करीब है। इसी तरह Realme GT Neo 3 (150W) का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 2899 युआन यानी 34,700 रुपये के करीब है।

Realme GT Neo 3 (80W) मॉडल की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है ​जिसकी कीमत 1999 युआन (तकरीबन 23,900 रुपये) है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका दाम 2299 युआन (तकरीबन 27,500 रुपये) है और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले सबसे बड़े वेरिएंट को 2599 युआन (तकरीबन 31,700 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।