iQOO Z9 Lite 5G फोन 15 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च, मिलेगा ये वाला प्रोसेसर

Join Us icon

आइकू ‘ज़ेड9’ सीरीज की सफलता को भुनाते हुए कंपनी इसके तहत एक और नया मोबाइल फोन लेकर आ रही है। 12,999 रुपये वाले iQOO Z9x तथा ₹19,999 वाले iQOO Z9 5G के अब iQOO Z9 Lite इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। यह लो बजट स्मार्टफोन 15 जुलाई को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा जो कम कीमत में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करेगा।

iQOO Z9 Lite लॉन्च डिटेल

आइकू ज़ेड9 लाइट 15 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। ब्रांड ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को #FullyLoaded5G हैशटैग के साथ प्रोमोट करना शुरू कर दिया है। शॉपिंग साइट ​अमेजन पर भी iQOO Z9 Lite का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है जहां फोन में दिए जाने वाले प्रोसेसर सहित मोबाइल की इमेज तथा अन्य फीचर्स की जानकारी मौजूद है।

iQOO Z9 Lite की परफॉर्मेंस

ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि आइकू ज़ेड9 लाइट 5जी फोन MediaTek Dimensity 6300 पर लॉन्च होगा। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले दो कोर तथा 2.0गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले 6 कोर मौजूद हैं।

कंपनी के मुताबिक iQOO Z9 Lite 5G फोन 414 हजार से भी ज्यादा AnTuTu Score हासिल कर चुका है। प्रोसेसर की जानकारी देने के साथ ही आइकू ने यह खुलासा भी कर दिया है कि ज़ेड9 लाइट 5जी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 6GB RAM पर बिकेगा तथा इस मॉडल में 128GB Storage दी जाएगी।

iQOO Z9 Lite प्राइस (लीक)

आइकू ज़ेड9 लाइट सस्ता स्मार्टफोन होगा जिसे लो बजट सेग्मेंट में उतारा जाएगा। चर्चा है कि मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है। हाल ही में सामने आए लीक के अनुसर फोन 4GB RAM + 128GB Memory और 6GB RAM + 128GB Memory के दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। इसके 4जीबी मॉडल की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होकर 6जीबी की रेट 11,999 रुपये तक रखी जा सकती है।

iQOO Z9 Lite की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले

आइकू ज़ेड9 लाइट 5जी स्मार्टफोन को 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। चर्चा है कि इस मोबाइल में एलसीडी पैनल पर वाली स्क्रीन दी जाएगी जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits ब्राइटनेस का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

कैमरा

आइकू ज़ेड9 लाइट 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक्स के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए iQOO Z9 Lite 5G को बड़ी 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here